scorecardresearch

JEE Main 2022 Result: NTA ने जारी किए सेशन 2 के नतीजे, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें चेक

JEE Main 2022 Result: ओवरऑल मेरिट लिस्ट (सेशन 1 और सेशन 2 के प्रदर्शन के आधार पर) में 24 कैंडिडेट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

JEE Main 2022 Result: ओवरऑल मेरिट लिस्ट (सेशन 1 और सेशन 2 के प्रदर्शन के आधार पर) में 24 कैंडिडेट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JEE Main 2022 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज JEE मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

JEE Main 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज JEE मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ओवरऑल मेरिट लिस्ट (सेशन 1 और सेशन 2 के प्रदर्शन के आधार पर) में 24 कैंडिडेट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. टॉप 24 में से केवल दो लड़कियों आंध्र प्रदेश की पल्ली जलजाक्षी (Palli Jalajakshi) और असम की स्नेहा पारीक (Sneha Pareek) ने 100 फीसदी अंक हासिल किया है.

JEE Main 2022: NTA ने जारी किए फाइनल आंसर-की, जल्द घोषित हो सकते हैं नतीजे

Advertisment

इस साल JEE सेशन में कुल 6,48,555 लड़के और 2,57,031 लड़कियां शामिल हुई थीं. इसके अलावा, अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने के कारण पांच उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं. सेशन 1 परीक्षा 24 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी जबकि सेशन 2 परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थी. परीक्षा 440 शहरों में 622 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें कि JEE मेन के रिजल्ट के आधार पर JEE एडवांस 2022 के लिए उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी तय होगी.

राकेश झुनझुनवाला के टॉप बेट में 20% रिटर्न के चांस, कंपनी की कमाई 13 गुना बढ़ी, शेयर में आएगी तेजी

JEE Mains Session 2 Result 2022: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Download Score Card of JEE(Main) Session 2 Paper 1 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Download Score Card of JEE(Main) Session 2 Paper 1 के लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Education Jobs