/financial-express-hindi/media/media_files/rYkLctIzD6OjRoCOO36z.jpg)
NEET 2025 News : पिछले साल की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों, जैसे कि पेपर लीक, को ध्यान में रखते हुए NTA ने इस साल फर्जी दावों को रोकने के लिए कदम उठाया है. (PTI)
Medical Entrance Test : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा से जुड़े संदिग्ध दावों की रिपोर्ट करने के लिए समर्पित प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की कि उसने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET से जुड़े संदिग्ध मामलों की रिपोर्टिंग के लिए एक खास प्लेटफॉर्म शुरू किया है. अधिकारियों के अनुसार, NTA ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वाले लोगों के झांसे में न आएं. ये लोग फर्जी दावे करके उम्मीदवारों को गुमराह करते हैं. पिछले साल की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों, जैसे कि पेपर लीक, को ध्यान में रखते हुए NTA ने इस साल फर्जी दावों को रोकने और सतर्कता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।
NEET 2025 उम्मीदवारों को मिलेगा रिपोर्ट करने का मौका
NEET 2025 के उम्मीदवार अवैध वेबसाइट्स, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, या NTA के अधिकारी बनकर धोखा देने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं. NTA के महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि उम्मीदवार 3 श्रेणियों में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं -
अवैध वेबसाइट्स या सोशल मीडिया अकाउंट्स, जो NEET प्रश्नपत्र तक पहुंच होने का दावा करते हैं.
वे लोग जो परीक्षा सामग्री तक पहुंच होने का दावा करते हैं.
NTA या सरकारी अधिकारी बनकर धोखा देने वाले लोगों के खिलाफ.
रिपोर्टिंग फॉर्म यूजर्स फ्रेंडली
खरोला ने समझाया कि यह फॉर्म बहुत आसान है और शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायतें विस्तार से बताने की सुविधा देता है. फॉर्म में यह बताया जा सकता है कि संदिग्ध गतिविधि क्या देखी गई, कहां और कब हुई, और इसके साथ सबूत वाली फाइल भी अपलोड की जा सकती है. यह पहल सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत की गई है, जो परीक्षाओं में अनुचित साधनों को खत्म करने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने का लक्ष्य रखती है.
NEET 2025 की तारीख
NEET 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित होगी. माना जा रहा है कि 1 मई को एडमिट कार्ड आ जाएगा.
पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बीते शुक्रवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने NEET (UG)-2024 पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव कुमार सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है. संजीव मुखिया, जो नालंदा के एक सरकारी कॉलेज में तकनीकी सहायक के रूप में तैनात थे, उस पर 3 लाख का इनाम था. मुखिया पर 2024 में हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भी शामिल होने का आरोप है। EOU और CBI अधिकारी उनसे संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं.