/financial-express-hindi/media/post_banners/IGJvQ4j8QCWUxuVqioAk.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कई वैकेंसी का एलान किया है.
NTA Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कई वैकेंसी का एलान किया है. योग्य कैंडिडेट ज्वॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रोग्रामर के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुल 40 वैकेंसी हैं और कैंडिडेट इस वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं- jobs.nta.ac.in. ये नौकरियां कॉन्ट्रैक्चुअल हैं और चुने गए लोगों को दो लाख रुपये से ज्यादा का पे-स्केल मिलेगा.
वैकेंसी की डिटेल
कुल वैकेंसी: 40
ज्वॉइंट डायरेक्टर: 2
डिप्टी डायरेक्टर: 2
असिस्टेंट डायरेक्टर: 2
सीनियर प्रोग्रामर: 1
प्रोग्रामर: 1
रिसर्च साइंटिस्ट ‘C’ (ग्रुप A): 1
रिसर्च साइंटिस्ट ‘A’ (ग्रुप A): 1
सीनियर सुप्रिटेंडेंट/ सीनियर सुप्रिटेंडेंट (अकाउंट्स) (ग्रुप बी): 3
स्टेनोग्राफर (ग्रुप B): 6
सीनियर असिस्टेंट/ सीनियर असिस्टेंट(अकाउंट्स) (ग्रुप बी): 3
सीनियर टेक्नीशियन (ग्रुप B): 2
असिस्टेंट/ असिस्टेंट(अकाउंट्स) (ग्रुप सी): 8
जूनियर असिस्टेंट/ जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) (ग्रुप सी): 3
जूनियर टेक्नीशियन (ग्रुप सी): 5
शैक्षणिक योग्यता
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. न्यूनतम तीन साल का अनुभव रखने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी.
Amazon कोचिंग बिजनेस में उतरा, भारत में लॉन्च किया ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म, JEE की कराएगा तैयारी
आयु सीमा
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को उम्र में रियायतें मिलेंगी. वैकेंसी के मुताबिक उम्र की सीमा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
सैलरी
नौकरी के लिए चुने गए कैंडिडेट को दो लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलेगी. पोस्ट आधारित सैलरी की डिटेल जानने के लिए, आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक किया जा सकता है.
आवेदन करने की प्रक्रिया 18 फरवरी को jobs.nta.ac.in पर खत्म हो जाएगी.