/financial-express-hindi/media/post_banners/2XSzFCwHIaRAiTiFJLRA.jpg)
सितंबर के आखिरी हफ्ते में CUET PG 2022 का रिजल्ट जारी किए जाने का अनुमान है.
CUET PG 2022 Answer Key: देश के सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित कराए गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की फाइनल आंसर-की (CUET PG 2022 final answer key) जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को यह जानकारी दी है. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना आंसर-की NTA के आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि NTA द्वारा इस साल CUET PG 2022 परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 7 सिंतबर और 9 सितंबर से 12 सितंबर के बीच कराया गया था.
DU SOL 2022 Results: यूजी-पीजी कोर्स के नतीजे जारी, ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in से ऐसे करें चेक
फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
NTA द्वारा आयोजित कराए इस कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से CUET PG 2022 परीक्षा की final answer key डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले उम्मीदवार NTA CUET PG के आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे लेटेस्ट न्यूज ऑप्शन के पब्लिक नोटिस सेक्शन में दिखाई दे रहे CUET PG – 2022 : Final Answer Key लिंक पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही Provisional Final Answer Keys of CUET - PG 2022 के नाम से एक पीडीएफ पेज आपके सामने एक नए टैब पर खुल जाएगी
- फाइनल आंसर-की को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें या चाहें तो संबंधित पेपर कोड की मदद से उस पेज का प्रिंट निकलवा लें.
इससे पहले NTA ने 16 सितंबर 2022 को CUET PG 2022 परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर-की यानी उत्तर कुंजी (CUET PG 2022 provisional answer keys) जारी की थी. इस प्रॉविजनल आंसर-की के खिलाफ परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प दिया गया था. NTA ने इसके लिए 18 सितंबर 2022 तक का समय दिया था. जिन उम्मीदवारों को प्रॉविजनल आंसर-की में छपे प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति थी वे उसके खिलाफ अपनी चुनौती दर्ज कराए. NTA ने प्रति प्रश्न 200 रूपये नॉन रिफंडेबल प्रासेसिंग फीस तय की थी. प्रश्नो के जवाब पर संदेह होने की स्थिति में उम्मीदवारों ने इस शुल्क का भुगतान कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी.
BHU UG Admissions 2022: बीएचयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, हर सीट पर 41 दावेदार
सितंबर के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है रिजल्ट
NTA सोर्स के हवाले द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक CUET PG 2022 परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने का अनुमान है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार वेबसाइट से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर, उसकी मदद से प्रश्नो के जवाब का मिलान कर अपने स्कोर का आकलन कर सकते हैं. आंसर की जारी करते हुए, एनटीए ने बताया है कि CUET PG 2022 के पेपर से कई प्रश्न ड्राप किए गए हैं. ड्राप प्रश्नो के अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे.