scorecardresearch

NTA UGC NET Admit Card 2022 : किसी भी वक्त जारी हो सकती है एग्जामिनेशन सेंटर की जानकारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इस सिटी इंटिमेशन स्लीप को डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इस सिटी इंटिमेशन स्लीप को डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UGC NET 2022 exam, city intimation slip, National Testing Agency, NTA,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप ऑनलाइन जारी करेगी

NTA UGC NET Admit Card 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 13 सिंतबर यानी आज यूजीसी नेट (UGC NET) की एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लीप जारी करेगी. एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप 11 सितंबर को जारी होने वाली थी, जिसे 13 सितंबर तक के लिए टल दिया गया. इसके साथ ही एनटीए द्वारा 16 सितंबर को यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे. जीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजीसी नेट आवेदन संख्या और अन्य जानकारियों की जरूरत पड़ेगी.

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, अप्लाई करने का ये है तरीका

Advertisment

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट के दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए 20 से 30 सितंबर के बीच में दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने वाली है. ये परीक्षाएं 10 दिनों में आयोजित की जाएंगी. 30 सितंबर, 2022 को समाप्त होगी, NTA सभी को एक अलग तारीख और समय आवंटित करेगा. सटीक विवरण यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2022 पर उपलब्ध होगा, हालांकि, आज जारी होने वाली परीक्षा शहर की पर्चियों के माध्यम से, उम्मीदवारों को उनके स्थानों के बारे में पता चल जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा शहर की पर्ची जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए लिंक और चरणों को यहां अपडेट किया जाएगा.

UGC NET सिटी इंटिमेशन स्लिप 2022: ऐसे करें डाउनलोड

  1. यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट-ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. “यूजीसी नेट 2022: सिटी इंटिमेशन स्लिप” लिंक पर टैप करें.
  3. होमपेज पर यूजीसी नेट आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन भरें.
  4. बाद में, “सबमिट” बटन पर टैप करें.
  5. आपका यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  6. स्लीप को डाउनलोड करें.
  7. उम्मीदवार को इस स्लीप की एक कॉपी निकालकर अपने पास रखनी चाहिए.
Education Ugc Indian Students