/financial-express-hindi/media/post_banners/gstFrQWmjTh7QVjflzgS.jpg)
ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (OJEE) 2022 का परिणाम जारी कर दिया है.
Odisha JEE 2022 result declared: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (OJEE) 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा राज्य के स्किल डेवलपमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर प्रीति रंजन घडाई ने सुबह 11:30 बजे की. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर देख सकते हैं. OJEE 2022 एग्जाम 12 वोकेशनल कोर्सेज के लिए 4 जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित किए गए थे. यह परीक्षा ओडिशा राज्य में अंडर ग्रेजुएट/ पोस्ट-ग्रेजुएट लेवल के प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
Odisha JEE 2022 result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद rank card लिंक पर क्लिक करें
- रैंक कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- अब स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
Odisha JEE 2022 result: ये हैं एंट्रेंस एग्जाम के टॉपर
रिजल्ट के साथ, OJEEB ने प्रत्येक कोर्स के लिए टॉपर्स के नाम भी जारी किए हैं. लिस्ट के अनुसार, श्रद्धारबिंद सामंत्रे ने एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है. ईशांत नायक ने MCA प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. वहीं अरूप पांडा ने बी.फार्मा में टॉप किया है.