/financial-express-hindi/media/post_banners/KWaTDF46XcBxsiADHqP4.jpg)
अगर आप सरकारी स्कॉलरशिप हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
Online Registration for Saksham Cash Reward Exam 2022: अगर आप सरकारी स्कॉलरशिप हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत सक्षम कैश रिवॉर्ड एग्जाम 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि मानव संसाधन और विकास मिशन के तहत यह Scholarship Scheme ऑफर की जाती है. अगर आप स्टूडेंट हैं और इस स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट- medhavionline.org पर जाना होगा. मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप के तहत एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल आप घर बैठे ही एमसीक्यू बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 1 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, चेक करें डेट्स
कौन कर सकता है अप्लाई
मैट्रिक (10 वीं) या हायर एजुकेशन यानी इंटरमीडिएट (12 वीं) व ग्रेजुएशन की न्यूनतम योग्यता के साथ 16-40 आयु वर्ग के भारतीय नागरिक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह सभी कैटेगरी और जेंडर के भारतीय नागरिकों के लिए एक ओपन स्कॉलरशिप एग्जाम है.
क्या हैं इस स्कीम के फायदे
ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उम्मीदवारों को नकद पुरस्कार मिलेगा. मेधावी ऑनलाइन एग्जाम के साथ मेधावी उम्मीदवार 1,00,000 रुपये तक वार्षिक नकद पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. इसके तहत, 4 तरह के स्कॉलरशिप आते हैं. एग्जाम में 60 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को 24 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा. 50 फीसदी से 60 फीसदी तक अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को 9 हजार रुपये मिलेंगे. 40 फीसदी से 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को 3000 रुपये और 30 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को 300 रुपये मिलेंगे. परीक्षा के 7 दिनों के भीतर सफल उम्मीदवार के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
Motorola G62 5G launched : मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू
एग्जाम से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल
- सफल उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए मेधावी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऐप में अपना 10 वीं / मैट्रिक पास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और परीक्षा के अगले 7 दिनों में फंड ट्रांसफर किया जाएगा.
- सक्षम परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2022 है और परीक्षा 9 अक्टूबर, 2022 को होगी. अधिक जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट पर जा सकते हैं या ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. आप helpdesk@medhavionline.org पर संपर्क भी कर सकते हैं.
- उम्मीदवारों को केवल मेधावी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा. पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.medhavionline.org और मेधावी ऐप पर जाएं.