/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/14/L5hoBoVEBwT6kFoCB6vM.png)
PSEB Class 10th result live : पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर लेकर तैयार रहें. (Image: PSEB Web, DigiLocker, Altered by FE)
Punjab Board PSEB 10th Class Result 2025 Date, Time, Direct Link at pseb.ac.in Live Updates: पंजाब बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. पंजाब बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने आज मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस साल परीक्षा में 95.61% बच्चे पास हुए, जो पिछले साल से कम है. 2024 में 97.24% बच्चे पास हुए थे. इस बार 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच कराई गई मैट्रिक परीक्षा में बैठे बच्चे अब PSEB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
PSEB Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी 10वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एक्विव रिजल्ट लिंक Matric (10th Class) Examination Provisional Result March 2025 पर क्लिक करें
- नए पेज पर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें और Find Results बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
प्रॉविजनल मार्कशीट में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता और माता का नाम, स्कूल और जिले का नाम, स्ट्रीम, सेट, कैटेगरी जैसे रेगुलर या डिस्टेंस, जनरल फ्रेश या रीपिट, इसके अलावा सभी सब्जेक्ट के मार्क्स, ग्रेड, रिजल्ट और ओवर ऑल ग्रेड जैसे डिटेल नजर आएंगे. सभी को ध्यान पूर्वक चेक करें.
बेवसाइट न खुलने या इंटरनेट न काम करने पर SMS के जरिए देखें रिजल्ट
अगर pseb.ac.in वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है या इंटरनेट स्लो है, तो आप SMS के जरिए भी अपना PSEB 10वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें - PB10<स्पेस>रोल नंबर (उदाहरण के लिए PB10 1234567)
- फिर इस मैसेज को 5676750 पर भेजें.
- कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 95.61% बच्चे पास
PSEB 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का जलवा का रहा. ग्रामीण इलाकों ने फिर से मारी बाजी. यहां पूरी डिटेल पढ़िए.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है और इस बार के आंकड़े कई दिलचस्प कहानियां बयां कर रहे हैं. कुल 2,77,746 छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,65,548 सफल हुए. इस तरह कुल पासिंग परसेंटेज 95.61% रहा.
लड़कियां फिर रहीं आगे
परीक्षा में 1,31,166 लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से 1,27,029 पास हुईं. यानी 96.85% का शानदार प्रदर्शन.
वहीं 1,46,576 लड़कों में से 1,38,517 पास हुए, और उनका पासिंग परसेंटेज 94.50% रहा.
ट्रांसजेंडर छात्रों का कैसा रहा परफार्मेंस
इस बार 4 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी, जिनमें से 2 पास हुए.उनका पासिंग परसेंटेज 50% रहा.
गांवों ने फिर मारी बाजी
ग्रामीण क्षेत्रों से: 1,80,222 में से 1,73,180 पास - 96.09%
शहरी क्षेत्रों से: 97,524 में से 92,368 पास - 94.71%
इससे साफ है कि गांव के छात्रों ने शहर वालों को पीछे छोड़ दिया.
स्कूल टाइप के हिसाब से कौन अव्वल?
सरकारी स्कूल: 1,84,984 में से 1,76,605 पास - 95.47%
निजी (प्राइवेट) स्कूल: 73,649 में से 71,412 पास - 96.96%
एडेड स्कूल: 19,113 में से 17,531 पास - 91.72%
- May 16, 2025 15:09 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: सरकारी, प्राइवेट और एडेड कालेजों का कैसा रहा रिजल्ट
पंजाब के सरकारी स्कूलों से कुल 1,84,984 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,76,605 छात्र पास हुए. इस तरह पंजाब बोर्ड के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों का पास परसेंटेज 95.47% रहा. नॉन-गवर्नमेंट स्कूलों से 73,649 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 71,412 पास हुए. इसका पास परसेंटेज 96.96% रहा. एडेड स्कूलों के 19,113 छात्र-छात्राओं ने इस साल PSEB 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 17,531 पास हुए. इस प्रकार एडेड स्कूलों का पास परसेंटेज 91.72% रहा.
- May 16, 2025 15:06 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: ग्रामीण स्कूलों का परफार्मेंस बेहतर
शहरी इलाकों के स्कूलों से कुल 97,524 छात्र-छात्राओं ने पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 92,368 छात्र पास हुए. इससे शहरी क्षेत्रों का पास परसेंटेज 94.71% रहा. वहीं ग्रामीण इलाकों के स्कूलों से 1,80,222 बच्चों ने ये परीक्षा दी थी, इनमें से 1,73,180 पास हुए और पास परसेंटेज 96.09% रहा. यानी, ग्रामीण इलाकों का प्रदर्शन शहरी इलाकों से बेहतर रहा.
- May 16, 2025 15:04 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: ट्रांसजेंडर छात्रों की संख्या और पास परसेंटेज
PSEB 10वीं की परीक्षा में कुल 4 ट्रांसजेंडर छात्र शामिल थे, जिनमें से सिर्फ 2 छात्र पास हुए. इस तरह ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 50% रहा.
- May 16, 2025 15:03 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: लड़कियों का परफार्मेंस बेहतर
इस बार पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 1,31,166 लड़कियों ने दी थीं. इनमें से 1,27,029 पास हुईं, यानी लड़कियों का पास लड़कियों 96.85% रहा. वहीं लड़कों की संख्या इस साल PSEB 10वीं की परीक्षा में 1,46,576 थी, जिनमें से 1,38,517 पास हुए, और उनका पास परसेंटेज 94.50% रहा.
- May 16, 2025 15:01 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: 2,65,548 बच्चे PSEB 10वीं परीक्षा में पास
PSEB 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 कुल 2,77,746 छात्र-छात्राओं ने दी थी, इनमें से 2,65,548 पास हुए है. इस तरह कुल पासिंग परसेंटेज 95.61% रहा. इनमें से 1,31,166 छात्राएं थीं, जिनमें से 1,27,029 पास हुईं, यानी लड़कियों का पास लड़कियों 96.85% रहा. लड़कों की संख्या 1,46,576 थी, जिनमें से 1,38,517 पास हुए, और उनका पास परसेंटेज 94.50% रहा.
- May 16, 2025 14:56 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: बेवसाइट न खुलने या इंटरनेट न काम करने पर SMS के जरिए देखें रिजल्ट
अगर pseb.ac.in वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है या इंटरनेट स्लो है, तो आप SMS के जरिए भी अपना PSEB 10वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें - PB10<स्पेस>रोल नंबर (उदाहरण के लिए PB10 1234567)
- फिर इस मैसेज को 5676750 पर भेजें.
- कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
- May 16, 2025 14:45 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: 10वीं का पासिंग परसेंटेज घटा
इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 95.61% बच्चे पास हुए, जो पिछले साल से कम है. 2024 में 97.24% बच्चे पास हुए थे.
2025: 95.61%
2024: 97.24%
2023: 97.54%
2022: 97.94%
2021: 99.93%
- May 16, 2025 14:35 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: फरीदकोट की अक्षनूर कौर बनीं PSEB 10वीं टॉपर
अक्षनूर कौर (फरीदकोट)
रतिंदरदीप कौर (मुक्तसर)
अर्शदीप कौर (मलेरकोटला)
इन तीनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है.
- May 16, 2025 14:34 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: 10वीं में भी बच्चियों का दबदबा
PSEB 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में टॉप तीनों स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है. सबसे खास बात यह है कि तीनों टॉपर्स ने 100% अंक हासिल किए हैं.
- May 16, 2025 14:32 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: PSEB छात्रों के लिए मुफ्त करियर गाइडेंस
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) छात्रों को सही स्ट्रीम, कॉलेज और करियर चुनने में मदद करने के लिए मुफ्त करियर गाइडेंस देगा. यह सेवा हर क्लास के पहले 50 छात्रों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी. इस सुविधा से जुड़ी पूरी जानकारी pseb.ac.in पर उपलब्ध है.
- May 16, 2025 14:31 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले साल इतने बच्चे हुए थे पास
पिछले साल कुल 2,81,098 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,73,348 छात्र पास हुए थे.
- May 16, 2025 14:19 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: 10वीं के नतीजों में पिछले साल अमृतसर डिस्ट्रिक्ट रहा था टॉपर
PSEB 10वीं रिजल्ट में अमृतसर जिला सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला जिला रहा, जहां पास परसेंटेज 99.24% रहा. वहीं, फतेहगढ़ साहिब जिला सबसे कम प्रदर्शन करने वाला रहा, जहां पास परसेंटेज 94.51% दर्ज किया गया.
- May 16, 2025 14:17 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले सालों का पास परसेंटेज
2024: 97.24%
2023: 97.54%
2022: 97.94%
2021: 99.93%
- May 16, 2025 14:16 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: कहां देखें रिजल्ट
PSEB 2025 का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in है. इसके अलावा बच्चे indiaresults.com और इंडियन एक्सप्रेस के एजुकेशन पोर्टल education.indianexpress.com से भी रिजल्ट देख सकेंगे.
- May 16, 2025 14:14 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले साल ग्रामीण इलाकों के बच्चों का रिजल्ट रहा बेहतर
पिछले साल PSEB के रिजल्ट में ग्रामीण इलाकों के स्कूलों का परफार्मेंस शहरी इलाकों के स्कूलों से बेहतर रहा. शहरी इलाकों में 97,586 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 94,270 पास हुए. इनका पास परसेंटेज 96.60% रहा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 1,83,512 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 1,79,078 पास हुए थे. इस हिसाब से ग्रामीण इलाकों के स्कूलों का पास परसेंटेज 97.58% रहा.
- May 16, 2025 14:11 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले साल प्राइवेट स्कूलों का परफार्मेंस रहा बेहतर
पिछले साल, सरकारी स्कूलों से 1,86,908 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 1,81,908 छात्र पास हुए. इन स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 97.32% रहा. वहीं, प्राइवेट स्कूलों से 73,896 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 72,423 छात्र पास हुए, यानी पास परसेंटेज 98.01% रहा. एडेड स्कूलों के 20,294 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से 19,017 छात्र पास हुए थे. एडेड स्कूलों का पास परसेंटेज 93.71% रहा था.
- May 16, 2025 13:21 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: PSEB चीफ जारी करेंगे 10वीं के नतीजे
पंजाब बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह आज 10वीं कक्षा (मैट्रिक) का रिजल्ट घोषित करेंगे.
- May 16, 2025 11:53 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी 10वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एक्विव रिजल्ट लिंक Matric (10th Class) Examination Provisional Result March 2025 पर क्लिक करें
- नए पेज पर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें और Find Results बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 16, 2025 10:09 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं की बारी
पंजाब बोर्ड ने इसी बुधवार 14 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए12वीं के नतीजे जारी किए थे. इस दौरान बोर्ड अधिकारियों ने संकेत भी दिए कि 10वीं के नतीजे भी तैयार हैं और इसी हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे. अब छात्रों और अभिभावकों को आज दोपहर का इंतजार है, जब बोर्ड परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा.
- May 16, 2025 09:18 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: ऑनलाइन रिजल्ट होगा प्रॉविजनल
छात्रों को यह समझ लेना चाहिए कि ऑनलाइन जो रिजल्ट दिखाया जाता है, वह अस्थायी (प्रोविजनल) होता है. असल मार्कशीट पाने के लिए उन्हें अपने स्कूल जाना होगा.
- May 16, 2025 09:16 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए चाहिए कौन-कौन से डिटेल
नतीजे घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की मदद से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 16, 2025 09:13 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: कितने बच्चों ने दी है परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. अब इन बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- May 16, 2025 09:12 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: मनमुताबिक नतीजे आने पर क्या करें?
पंजाब बोर्ड PSEB 10वीं की परीक्षा में मनमुताबिक मार्क्स न आने पर बच्चे अपनी दोबारा कॉपी चेक, मार्क्स में सुधार के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे जुड़ी जानकारी और अन्य अपडेट्स के लिए छात्र यहां नजर रख सकते हैं.
- May 16, 2025 09:09 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: रिजल्ट के लिए आधिकारिक लिंक
रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद छात्र पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकेंगे. यह पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहां जाकर अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर का इस्तेमाल कर अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
- May 16, 2025 09:05 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: कब जारी होगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट 16 मई को दोपहर 2:30 बजे जारी करेगा.
- May 16, 2025 09:04 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 98.01%, सरकारी स्कूलों का 97.32% और एडेड स्कूलों का 93.71% रहा. इस साल कुल 2,81,098 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 2,73,348 बच्चे परीक्षा में पास हुए थे. अमृतसर जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 99.24% पासिंग परसेंटेज हासिल किया, जबकि फतेहगढ़ साहिब सबसे कम 94.51% के साथ रहा.
कुल 2,81,098 छात्रों में से 2,73,348 पास हुए थे, जिससे कुल पास प्रतिशत 97.24% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.11% और लड़कों का 96.47% रहा. टॉपर्स में लुधियाना की अदिति ने 100% अंक लाकर पहला स्थान पाया, जबकि अलीशा शर्मा (लुधियाना) और कर्मनप्रीत कौर (अमृतसर) ने 99.23% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया था.
- May 16, 2025 09:03 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां आएगा?
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे.
- May 16, 2025 09:02 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: कब हुई बोर्ड परीक्षा
इस साल जनवरी की शुरूआत में जारी एग्जाम डेटशीट के मुताबिक पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने मैट्रिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच कराई थी.
- May 16, 2025 09:02 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: इंटरनेट न काम करने, बेवसाइट न खुलने पर कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
इंटरनेट न काम करने, बेवसाइट न खुलने पर पंजाब बोर्ड मैट्रिक 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकेंगे. यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में कुछ इस फार्मेट में टाइप करें - PB10 (स्पेस) रोल नंबर (उदाहरण के लिए PB10 123456789).
- और इसे 5676750 पर भेज दें.
- कुछ ही समय में आपका PSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा.
- May 16, 2025 09:01 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट से कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी मैट्रिक 10वीं बोर्ड परीक्षा की प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एक्विव रिजल्ट लिंक Matric (10th Class) Examination Provisional Result March 2025 पर क्लिक करें
- अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
- अब Find Results बटन पर क्लिक करें.
- फिर अपना नाम, रोल नंबर, पिता और माता के नाम की पुष्टि करके Get बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
- May 16, 2025 09:01 IST
PSEB Punjab Board Class 10th Result 2025 Link At pseb.ac.in Live Updates: कब और कहां आएगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा और कितने बजे आएगा? पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार, 16 मई 2025 को दोपहर 2:30 बजे जारी करेगा. यह रिजल्ट शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकेंगे.