/financial-express-hindi/media/post_banners/JSfNOQeR2GTEUu911Qmr.jpg)
आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और यह 23 मार्च तक जारी रहेगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GWDf3n1e9dj1XVL4trpc.jpg)
Railway Recruitment 2020: भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के RITES ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल इंजीनियर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 35 वैकेंसी के लिए नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और यह 23 मार्च तक जारी रहेगी. चुने हुए आवेदकों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इंटरव्यू हिंदी या अंग्रेजी भाषा में हो सकता है. लिखित परीक्षा की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं
होमपेज पर करियर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको वैकेंसी के नाम को सिलेक्ट करना है.
फॉर्म को पूरा भरकर सब्मिट करना है.
फिर पेमेंट को पूरा करना है और आखिर में सब्मिट करना है.
ऐप्लीकेशन फीस
जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 600 रुपये एप्लीकेशन फी के तौर पर देने होंगे. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों के लिए 300 रुपये के साथ टैक्स देना होगा.
सैलरी
चुने गए आवेदकों को 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
आयु सीमा
जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए उम्र की अधिकतम सीमा 40 की रखी गई है. उम्र को 1 फरवरी 2020 के मुताबिक देखा जाएगा.
SEBI में इंटर्नशिप का मौका, 10 हजार रुपये का मिलेगा स्टाइपेंड
शैक्षणिक योग्यता
जो लोग इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास सिविल इंजीनियरिंग में BE, BTech या BSc की डिग्री के साथ कम से कम दो साल का अनुभव होना जरूरी है. इसके साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए न्यूनतम अंक की सीमा 50 फीसदी है.
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं:
https://rites.com/web/images/stories/uploadVacancy/1_20-Engineer%20DFC-cont-pay-scale-ad.pdf