/financial-express-hindi/media/post_banners/tt0FyADdmXBkCejTLGHk.jpg)
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है.
Rajasthan Board 12th Result 2022 Declared: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. आज यानी 6 जून को 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट की घोषणा की गई है. राजस्थान बोर्ड 12वीं की कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट 1 जून 2022 को ही जारी कर चुका है. इस बार किसी भी स्ट्रीम में बोर्ड ने टॉपर्स के नामों का एलान नहीं किया है, सिर्फ छात्रों के नतीजे और मार्कशीट जारी किए जा रहे हैं. घोषित नतीजों में कुल 96.33 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
हर स्ट्रीम के नतीजों में लड़कियां आगे
राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजों में लड़कियों ने हर स्ट्रीम में लड़कों से बाजी मार ली है. साइंस में 97.55 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 95.98 रहा. इसी तरह कॉमर्स में 96.93 फीसदी लड़कों की तुलना में 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुईं. आर्ट्स में 97.21 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि आर्ट्स में पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 95.44 रहा है.
यहां देख सकते हैं रिजल्ट्स
राजस्थान बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. किसी पेपर में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी और ओवरऑल पासिंग मार्क्स 33 फीसदी हैं. इस साल 2022 की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और एग्जाम 26 अप्रैल को खत्म हुए थे.