/financial-express-hindi/media/post_banners/ej3AvOo6Z3QvLG381FJa.jpg)
Rajasthan Board 8th Results: राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए करीब 13 लाख बच्चे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. (IE Representative Photo)
Rajasthan RBSE 8th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 8वीं क्लास के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में हुए बच्चे अब राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को जरूरी डिटेल की मदद से RBSE की वेबसाइट लॉग-इन करना होगा. इसके अवाला बच्चे राजस्थान छात्र शाला दर्पण पोर्टल- rajshaladarpan.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि राजस्थान का आरबीएसई बोर्ड हर साल कक्षा 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 8वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 13 लाख बच्चे शामिल हुए थे. RBSE 8वीं रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए बच्चों को अपना रोल नंबर और नाम राजशाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर लॉग इन करना होगा. छात्रों को ऑनलाइन मार्क्स चेक करने के लिए RBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
RBSE Board 8th Class Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले फोन में राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे राजस्थान बोर्ड क्लास 8 रिजल्ट संबंंधित लिंक पर क्लिक करें.
- मांगे गए जरूरी डिटेल भरें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें. ऐसा करके ही सामने स्क्रीम पर रिजल्ट दिखाई देगा.
राजस्थान छात्र शाला दर्पण पोर्टल से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले राजशाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
- अब अपना रोल नंबर और जिले के नाम के साथ रिजल्ट चेक करने का विकल्प चुनें.
- मांगे गए डिटेल भरें और अपना रिजल्ट चेक करें.
जन्मतिथि की मदद से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले वेबसाइट के लिंक rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
- अब रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ रिजल्ट चेक करने का विकल्प चुनें.
- अपनी क्लास और पूछी गई जानकारियां भरें और सबमिट कर दें.
- ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा. उसे डाउनलोड या सेव कर लें. आप चाहें तो प्रिंट निकलवा सकते हैं.
ऐसे किया गया है 8वीं क्लास के बच्चों का मूल्यांकन
छात्रों का मुल्यांकन ग्रेडिंग सिस्टम के तहत किया गया है.8वीं कक्षा में 91 से 100 फीसदी स्कोर करने वालों को A+, 76-90% स्कोर करने वालों को A, 61-75% के लिए B, 41 से 60 फीसदा वालों के लिए C और 0-40 के लिए D ग्रेड दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us