/financial-express-hindi/media/media_files/zlWbjJjyBkOMlAae0gaz.jpg)
Rajasthan Board RBSE Result 2025: 5वीं और 8वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चे इस पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपनी फाइनल मार्कशीट देख सकेंगे. (RBSE Web)
rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajshaladarpan.nic.in, Rajasthan Board Class 5th, 8th, 10th, 12th Result 2025 Date Time: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) इस महीने कक्षा 5, 8, 10 और 12 के परिणाम घोषित करने के लिए तैयार है. हालांकि, तारीखों की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. पिछले साल के रिजल्ट ट्रेंड के मुताबिक, कक्षा 12 (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के परिणाम मई के तीसरे हफ्ते तक आ सकते हैं, जबकि कक्षा 10 के परिणाम मई के आखिरी हफ्ते में घोषित हो सकते हैं. कक्षा 5 और 8 के परिणाम भी मई के आखिरी हफ्ते में आने की संभावना है.
जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपनी मार्कशीट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 5वीं और 8वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चे इस पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपनी फाइनल मार्कशीट देख सकेंगे.
Rajasthan Board Result 2025: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
होमपेज पर 'RBSE कक्षा 10 या 12 रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक बॉक्स में लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे.
रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा RBSE परिणाम SMS और DigiLocker पर भी उपलब्ध कराता है, ताकि छात्रों को आसानी हो. छात्रों को रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर चाहिए होगा. कक्षा 5 और 8 के छात्रों को उनके आवेदन नंबर और जिला नाम की जानकारी चाहिए होगी.
कब कराई गई थी परीक्षाएं
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक, कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक, और कक्षा 5 और 8 की परीक्षा मार्च और अप्रैल में ली थी.
परीक्षा पास होने के लिए कितने चाहिए अंक
राजस्थान बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. जो छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें पूरक परीक्षा का मौका मिलेगा.