/financial-express-hindi/media/post_banners/Gel9jYdx6CLejCnMETf2.jpg)
Rajasthan BSTC Result 2022 on panjiyakpredeled.in, Check Time here : इस साल बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड 2022 के एग्जाम में करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
BSTC Rajasthan 2022, pre DEIEd Result: आज किसी भी वक्त बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 के रिजल्ट का एलान हो सकता है. इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट दी थी. इस साल बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 के एग्जाम में करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर लॉग-इन करना होगा.
रिजर्व बैंक आज लॉन्च करेगा डिजिटल रूपी, कैसे बदलेगा लेन-देन का तरीका, क्या होंगे फायदे?
इससे पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि आज यानी 1 नवंबर को बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड 2022 के रिजल्ट का एलान किया जाएगा. उन्होंने लिखा, "प्री-डीएलएड 2022 के लिये हुए एग्जाम के नतीजे आज दोपहर बाद जारी कर दिया जाएगा. इस साल करीब 5,99,294 उम्मीदवारों ने यह एग्जाम दिया है."
प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी सम्मलित हुए।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) October 31, 2022
ऐसे करें डाउनलोड़
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर क्लिक करें.
- होम पेज पर दिये गए राजस्थान प्री-डीईएलईडी परीक्षा 2022 रिजल्ट के लिंक पर टैब करें.
- अलग विंडो खुलने पर क्रेडेंशियल दर्ज कर सब्मिट करें.
- राजस्थान प्री-डीईएलईडी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उम्मीदवार रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करें.
- अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
राहत की खबर, अक्टूबर में जीएसटी से 1.52 लाख करोड़ रेवेन्यू, कलेक्शन में दूसरा सबसे अच्छा महीना
इस साल राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड 2022 के लिए 8 अक्टूबर को प्रदेश के करीब 2,594 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी. रिजल्ट के एलान के बाद जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. काउंसलिंग में मिले नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों को उनकी पसंद के कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा. बीएसटीसी प्री-डीएलएड टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान में प्राइमरी टीचर के लिए जरूरी दो साल के कोर्स डीएलएड में एडमिशन के योग्य माना जाता है, राज्य में करीब 372 डीएलएड कॉलेज हैं, जिनमें 25,000 सीटें हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us