/financial-express-hindi/media/post_banners/lRxTDt7WkRIqrqezxeqz.jpg)
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दो साल आयु सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है.
कोरोना महामारी के चलते दो साल तक कई भर्ती परीक्षाएं प्रभावित हुईं थी जिसके चलते कई कैंडिडेट उम्र सीमा पार कर गए और वे जॉब के लिए आवेदन के अयोग्य हो गए. हालांकि राजस्थान सरकार ने ऐसे कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के कारण दो साल तक विभिन्न भर्ती परीक्षाएं नहीं हो पाने के मद्देनजर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उम्र में दो साल की छूट देने की घोषणा की है. गहलोत ने शनिवार 30 जुलाई को यह घोषणा की.
Maharashtra Politics: शिंदे सरकार को एक महीना पूरा, लेकिन कैबिनेट विस्तार के अभी भी कोई संकेत नहीं
ट्वीट के जरिए किया ऐलान
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है,‘‘कोरोना के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं, इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र सीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी.’’
कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 30, 2022
बजट में एक लाख नौकरियों की घोषणा
इस महीने की शुरुआत में एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा था कि राज्य सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में अब तक लगभग सवा लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है, जबकि लगभग एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं और एक लाख नौकरियां की घोषणा उन्होंने 2022-23 के बजट में की है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनका प्रयास रहेगा कि समय पर भर्ती परीक्षा हो और सभी लोगों की समय पर नौकरी लगे.