/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/bihar-police-admit-card-2025-date-2025-06-20-16-46-45.jpg)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी एडवांस सिटी स्लिप से उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही जान सकते हैं और यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. (FE File)
Rajasthan Police Exam City Slip Released: राजस्थान पुलिस विभाग ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडवांस सिटी स्लिप जारी कर दी है. इस एडवांस सिटी स्लिप से उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही जान सकते हैं और यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. यह स्लिप परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) का हिस्सा नहीं है और इसमें रोल नंबर, परीक्षा शिफ्ट या केंद्र का पता शामिल नहीं होता.
एडवांस सिटी स्लिप कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- अपने SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- वैकल्पिक रूप से आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.
- “Rajasthan Police Constable City Intimation Slip 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- स्लिप डाउनलोड करें और अपने आवंटित शहर की जानकारी की पुष्टि करें.
एडमिट कार्ड कब से होंगे डाउनलोग और एग्जाम डेट
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 ऑफलाइन मोड (OMR आधारित) में आयोजित होगी और इसकी के लिए तारीख 13 और 14 सितंबर 2025 तय की गई हैं, जबकि आधिकारिक एडमिट कार्ड (Admit Card) 11 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट जारी होने के बाद सभी विवरण जैसे रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र और रोल नंबर की सही पुष्टि अवश्य करें, क्योंकि यह दस्तावेज परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अनिवार्य है.