scorecardresearch

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती जल्द, 417 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू

RPSC Senior Teachers Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन राज्य में वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती के लिए बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है.

RPSC Senior Teachers Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन राज्य में वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती के लिए बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है.

author-image
FE Online
New Update
RPSC Senior Teachers Recruitment 2022

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन वरिष्ठ शिक्षकों के 417 पदों पर बहुत जल्द भर्ती करने जा रहा है.

RPSC Senior Teachers Recruitment 2022: राजस्थान में वरिष्ठ शिक्षकों यानी सीनियर टीचर्स की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) इन शिक्षकों की भर्ती के लिए इसी 23 मई को रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया 21 जून तक चलेगी. यानी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिलने वाला है.

RPSC अपने इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 417 सीनियर टीचर्स की नियुक्ति करेगा. इनमें 91 पद संस्कृत टीचर्स के लिए, 21 इंग्लिश के लिए, 56 हिंदी के लिए, 47 मैथ्स यानी गणित के लिए, 82 साइंस और 120 सोशल साइंस के लिए हैं.

ऐसे करना होगा आवेदन

Advertisment
  • जो उम्मीदवार इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • उम्मीदवारों को सबसे पहले ऊपर बताई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा.
  • इसके बाद उन्हें वहां मौजूद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी.
  • फॉर्म भरने के बाद उन्हें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड और अटैच करने होंगे.
  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन के लिए बताई जाने वाली फीस भरने होगी.
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने और फीस भरने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.
  • सबमिट होने के बाद उम्मीदवार अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख सकेंगे.
  • इस प्रिंट आउट को संभाल कर रखना होगा, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान आगे चलकर इसकी जरूरत पड़ सकती है.

किसको कितनी देनी होगी फीस?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य (General) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस भरनी होगी. इतनी ही फीस उन उम्मीदवारों को भी भरनी होगी, जो EWS, BC या OBC कैटेगरी में आते हैं, लेकिन राजस्थान के अलावा किसी और राज्य के निवासी हैं. राजस्थान के रहने वाले OBC, BC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी, जबकि राज्य के SC/ ST और शारीरिक रूप से विकलांग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 150 रुपये जमा करने होंगे.

ऐसे होगी भर्ती परीक्षा

वरिष्ठ शिक्षकों की इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में दो पेपर या प्रश्नपत्र होंगे. पहला पेपर 200 अंकों का होगा, जिसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा. दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा, जिसे ढाई घंटे यानी 2 घंटे 30 मिनट में पूरा करना होगा. इस परीक्षा के बारे में और ज्यादा जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ली जा सकती है.

Jobs 2 Rajasthan Government Jobs Jobs India