scorecardresearch

RBSE 12th Result 2025 Out live : राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी, मार्कशीट डाउनलोड के लिए डायरेक्‍ट लिंक, डिजीलॉकर पर भी परिणाम

Rajasthan Board 12th Result 2025 Live Updates : Rajasthan 12th Result kab aayega Roll number wise Direct Link Scorecard : मार्कशीट के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in हैं लिंक

Rajasthan Board 12th Result 2025 Live Updates : Rajasthan 12th Result kab aayega Roll number wise Direct Link Scorecard : मार्कशीट के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in हैं लिंक

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RBSE 10th Result, Rajasthan Board 10th Result, how can you check rbse 10th result via digilocker, how can you check rbse 10th result through sms, RBSE Result 2025 Class 10th

RBSE Rajasthan Board 12th Result : राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा. (RBSE)

RBSE Rajasthan Board 12th Result Out Today Live News, Direct Link for Marksheet rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in : आरबीएसई राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर ने कक्षा 12वीं के हर स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक (RBSE 12th Result) कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : राजस्थान बोर्ड 12वीं का पास पर्सेंटेज

Advertisment

इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं में आर्ट्स का पास पर्सेंटेज 97.78 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 99.07 फीसदी और साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 98.43 फीसदी रहा है.

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में फिर लड़कियों ने मारी बाजी

राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा में इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. लड़कियों का पास परसेंटेज 98.42% रहा, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 97.09% दर्ज किया गया. कुल 2,97,609 छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं, जबकि 2,67,737 छात्र पास हुए. हर साल की तरह इस बार भी आर्ट्स संकाय में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. यह नतीजे नागौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं.

साइंस में भी लड़कियों ने बनाई बढ़त

साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 99.02% पास परसेंटेज हासिल किया, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.07% रहा. कुल 1,01,822 लड़कियां और 1,66,042 लड़के 12वीं साइंस परीक्षा में सफल हुए. लड़कियों का शानदार प्रदर्शन तीनों स्ट्रीम में फिर से कायम रहा.

कॉमर्स में बच्चियों का दबदबा कायम

कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.27% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.97% रहा. कुल 9,305 लड़कियां कॉमर्स की 12वीं परीक्षा में सफल हुईं, वहीं 18,445 लड़के पास हुए.

शिक्षा मंत्री ने सफल छात्रों को दी बधाई

राजस्थान बोर्ड RBSE ने गुरुवार को 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए. इस साल वाणिज्य संकाय ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.07% परिणाम दर्ज किया, जबकि आर्ट्स में 97.70% और विज्ञान में 94.43% छात्र पास हुए. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, उन्होंने असफल छात्रों से निराश न होने और अगली बार बेहतर तैयारी के साथ वापसी करने की अपील की.

रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है.

RBSE 12th Result 2025 Today : टॉपर्स से मिलेंगे शिक्षा मंत्री

राजस्थान के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. RBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज शाम नागौर जिले से जारी किया जाएगा. खास बात यह है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खुद टॉपर्स से बातचीत करेंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जा सकता है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों संकायों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. यह जानकारी खुद मंत्री ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.

रिजल्ट जारी होने के बाद इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र अपनी मार्कशीट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर डालकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : डिजीलॉकर पर भी रिजल्‍ट

राजस्‍थान बोर्ड ने किसी भी असुविधा से बचने के लिए पूरी तैयार की है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद हैवी ट्रैफिक के चलते अगर वेबसाइट काम न करे तो छात्र डिजीलॉकर या एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट के साथ टॉपर्स की लिस्‍ट भी जारी की जाएगी, जिसकी तैयारी की जा चुकी है. 

Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : कहां देखें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.

Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : सिर्फ इन 4 आसान स्टेप में ऑनलाइन रिजल्ट करें चेक

  • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
  • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
  • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

RBSE 12th Board Result 2025 LIVE: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के हर विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. अगर किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम से कम अंक आते हैं तो स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. जबकि 2 से ज्यादा विषयों में न्यूनतम से कम अंक आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा.

जल्द आएगा 10वीं का रिजल्ट

बोर्ड अधिकारी नागौर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारी ने कहा, “10वीं के नतीजे तैयार किए जा रहे हैं, हम जल्द से जल्द इन्हें घोषित करने की दिशा में काम कर रहे हैं.” छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें और अपना रोल नंबर संभालकर रखें.

  • May 22, 2025 19:08 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: साइंस टॉपर से शिक्षा मंत्री ने की बात

    राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए. परिणाम के बाद, उन्होंने तीनों संकायों के दो-दो मेधावी छात्रों से बात कर उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी.

    मंत्री ने कहा कि ये विद्यार्थी अपने भविष्य में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे और समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे.



  • May 22, 2025 18:39 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: 12वीं में कुल कितने बच्चे हुए पास

    साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम मिलाकर इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल 8,60,960 बच्चे सफल हुए हैं. बोर्ड ने बताया कि इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्रों ने 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.



  • May 22, 2025 18:33 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : साइंस स्ट्रीम में भी लड़कियों का परफार्मेंस बेहतर

    साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 99.02% पास परसेंटेज हासिल किया, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 98.07% रहा. कुल 1,01,822 लड़कियां और 1,66,042 लड़के 12वीं साइंस परीक्षा में सफल हुए. लड़कियों का शानदार प्रदर्शन तीनों स्ट्रीम में फिर से कायम रहा.



  • May 22, 2025 18:23 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजों में सिरोही जिला बना टॉपर

    राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजों में सिरोही जिला सबसे आगे रहा (99.18%), इसके बाद राजसमंद (99.05%) और बाड़मेर (98.73%) ने शानदार परिणाम दिए. इन जिलों के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बोर्ड को गौरवान्वित किया है.

    आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप पर रहे ये जिले

    • सिरोही: 99.18%

    • राजसमंद: 99.05%

    • बाड़मेर: 98.73%



  • May 22, 2025 18:17 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : 12वीं कॉमर्स में भी लड़कियों ने दबदबा कायम

    कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.27% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.97% रहा. कुल 9,305 लड़कियां कॉमर्स की 12वीं परीक्षा में सफल हुईं, वहीं 18,445 लड़के पास हुए.



  • May 22, 2025 18:15 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: राजस्थान शिक्षा विभाग ने सफल छात्रों को दी बधाई

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार शाम 12वीं बोर्ड परीक्षा के तीनों स्ट्रीम - आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस - के नतीजे जारी किए. नागौर कलेक्टर कार्यालय से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, बोर्ड अधिकारी और मंडलायुक्त महेश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े थे. उन्होंने तीनों स्ट्रीम के दो-दो टॉपर्स से मोबाइल पर भी बात की. इस साल करीब 8 लाख 93 हजार 616 छात्रों ने 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. नतीजे घोषित होने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी सफल छात्रों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

    छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.



  • May 22, 2025 17:53 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में फिर लड़कियों ने मारी बाजी

    राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा में इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. लड़कियों का पास परसेंटेज 98.42% रहा, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 97.09% दर्ज किया गया. कुल 2,97,609 छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं, जबकि 2,67,737 छात्र पास हुए. हर साल की तरह इस बार भी आर्ट्स संकाय में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. यह नतीजे नागौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं.



  • May 22, 2025 17:41 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: अभी भी काम नहीं कर रही है आधिकारिक वेबसाइट्स

    राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट देखने वाली वेबसाइट्स - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in - काफी समय से काम नहीं कर रही हैं. छात्र रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं और साइट बार-बार डाउन हो रही है.



  • May 22, 2025 17:35 IST

    RBSE Result 2025 Live Updates: जल्द आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    बोर्ड अधिकारी नागौर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारी ने कहा, “10वीं के नतीजे तैयार किए जा रहे हैं, हम जल्द से जल्द इन्हें घोषित करने की दिशा में काम कर रहे हैं.” छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें और अपना रोल नंबर संभालकर रखें.



  • May 22, 2025 17:31 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: शिक्षा मंत्री ने सफल छात्रों को दी बधाई

    राजस्थान बोर्ड RBSE ने गुरुवार को 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए. इस साल वाणिज्य संकाय ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.07% परिणाम दर्ज किया, जबकि आर्ट्स में 97.70% और विज्ञान में 94.43% छात्र पास हुए. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, उन्होंने असफल छात्रों से निराश न होने और अगली बार बेहतर तैयारी के साथ वापसी करने की अपील की.

    रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है.



  • May 22, 2025 17:23 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: सिर्फ इन 4 आसान स्टेप में ऑनलाइन रिजल्ट करें चेक

    • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
    • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
    • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
    • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.

    कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.



  • May 22, 2025 17:22 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : 12वीं साइंस स्ट्रीम में 94.43%, आर्ट्स में 97.70% और कॉमर्स के 99.07% बच्चे पास

    इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं में आर्ट्स का पास पर्सेंटेज 97.78 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 99.07 फीसदी और साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 98.43 फीसदी रहा है.



  • May 22, 2025 17:15 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

    राजस्थान बोर्ड RBSE ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपने RBSE Class 12 के रिजल्ट निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा, आप रिजल्ट education.indianexpress.com पर भी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.



  • May 22, 2025 17:13 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

    राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का ऐलान नागौर कलेक्टर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. राजस्थान बोर्ड के परिणामों की घोषणा बोर्ड प्रशासक और मंडलायुक्त महेश चंद्र शर्मा द्वारा की जाएगी. सभी छात्र और अभिभावक रिजल्ट की घोषणा के लिए तैयार रहें.



  • May 22, 2025 17:10 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : कहां देखें 12वीं का रिजल्ट?

    छात्र राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट निम्नलिखित वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:

    मुख्य वेबसाइट:

    • rajeduboard.rajasthan.gov.in
    • rajresults.nic.in

    वैकल्पिक पोर्टल:

    • education.indianexpress.com – यहां रजिस्ट्रेशन के बाद रिजल्ट ईमेल और मोबाइल पर भेजा जाएगा.

    इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

    • Digilocker वेबसाइट और ऐप
    • UMANG वेबसाइट और ऐप



  • May 22, 2025 17:07 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: IE Education पोर्टल से ऐसे रिजल्ट करें चेक

    • सबसे पहले वेबसाइट education.indianexpress.com पर जाएं.
    • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें.
    • उसके बाद बोर्ड एग्जाम रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
    • अगली स्क्रीन पर RBSE Class 12 चुनें.
    • अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
    • रिजल्ट जारी होते ही वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिया जाएगा.



  • May 22, 2025 17:05 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें

    • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
    • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं. अब क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
    • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.



  • May 22, 2025 17:02 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: सिर्फ इन 4 आसान स्टेप में ऑनलाइन रिजल्ट करें चेक

    • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
    • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
    • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
    • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.

    कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

    RBSE Result 2025 How to check, RBSE Result 2025 to Out, RBSE Result 2025 Live News, RBSE, RBSE Result 2025 to Out Soon, Rajasthan Board 12th Result 2025, Rajasthan Board 10th Result 2025, Sarkari Result, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, Rajasthan Board Result, how can you check rbse result 2025, RBSE 10th Result 2025, RBSE 12th Result 2025, raje board result, sarkari result, kab ayega rajasthan board result, RBSE Result 2025 via SMS, RBSE Result 2025 via digilocker, राजस्थान बोर्ड रिजल्‍ट 2025, राजस्थान बोर्ड, राजे बोर्ड रिजल्‍ट,  राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट
    (Altered by FE)

     



  • May 22, 2025 17:01 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए लिंक

    • rajeduboard.rajasthan.gov.in
    • rajresults.nic.in
    • education.indianexpress.com

    रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.



  • May 22, 2025 16:59 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: नहीं खुल रही वेबसाइट

    यदि आप राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर नहीं देख पा रहे हैं, तो चिंता न करें. वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण यह अस्थायी रूप से काम नहीं कर रही है.

    rbse result website rajeduboard rajasthan gov in

    आप यहां बताए गए वैकल्पिक तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

    • वैकल्पिक वेबसाइट्स: education.indianexpress.com. यहां पर भी आप अपना रोल नंबर दर्ज करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैंय
    • SMS के माध्यम से: यदि वेबसाइट्स काम नहीं कर रही हैं, तो आप SMS के जरिए भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं:
    • फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करें RJ12 <स्पेस> रोल नंबर (उदाहरण के लिए RJ12 123456789) और 5676750 या 56263 पर भेज दें. कुछ देर में उसी मोबाइल पर रिजल्ट से जानकारी मैसेज बॉक्स में आ जाएगी.
    • इसके आलावा आप DigiLocker ऐप या वेबसाइट के जरिए भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.



  • May 22, 2025 16:49 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : टॉपर्स से बात करेंगे राजस्थान के शिक्षा मंत्री

    RBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों को घोषित करने के लिए थोड़ी ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुरु होने वाली है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस दौरान राजस्थान के शिक्षा मंत्ती साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स से खास बातचीत करेंगे.



  • May 22, 2025 16:42 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को उनकी मूल मार्कशीट स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाती है. छात्र अपने संबंधित स्कूल से संपर्क करके मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

    यदि किसी छात्र की मार्कशीट खो जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर "Duplicate Documents/Corrections" सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन करके डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है. आवेदन प्रक्रिया में आवश्यक विवरण भरने और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद, छात्र डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

    इसके अतिरिक्त, छात्र अपने जिले के विद्यार्थी सेवा केंद्र (Vidyarthi Seva Kendra) से भी डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी सेवा केंद्रों की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का पालन कर सकते हैं.

    • इन बातों का रखें ध्यान
    • मूल मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त करें.
    • डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें या विद्यार्थी सेवा केंद्र से संपर्क करें.
    • आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज़ और शुल्क की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
    • अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए, RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.



  • May 22, 2025 16:36 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : 12वीं रिजल्ट में शामिल होंगी ये जानकारियां

    छात्रों को मिलने वाली आधिकारिक RBSE 12वीं की मार्कशीट में निम्नलिखित विवरण दर्ज होंगे:

    • रोल नंबर
    • छात्र का नाम
    • माता और पिता का नाम
    • स्कूल का नाम
    • शामिल विषयों की सूची
    • विषयवार प्राप्त अंक
    • कुल अंक
    • पास परसेंटेज
    • पास या फेल की स्थिति (Qualifying Status)
    • डिवीजन



  • May 22, 2025 16:31 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: यहां 12वीं का रिजल्ट करें चेक

    छात्र राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

    • rajeduboard.rajasthan.gov.in
    • rajresults.nic.in
    • education.indianexpress.com

    रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.



  • May 22, 2025 16:29 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: कुछ ही देर में शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

    राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नागौर कलेक्टर कार्यालय, अजमेर से आयोजित की जाएगी, जहां से RBSE 12वीं का रिजल्ट 2025 औपचारिक रूप से जारी किया जाएगा.



  • May 22, 2025 16:16 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : रिजल्ट के लिए क्या है लिंक

    राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ये है लिंक - rajeduboard.rajasthan.gov.in. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.



  • May 22, 2025 16:15 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

    2025 की राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 8,90,664 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6187 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 22, 2025 15:45 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : कितने बच्चों ने दी है 12वीं की परीक्षा

    2025 की RBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 8,90,664 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान बोर्ड ने यह परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की थी. परीक्षा में बैठे बच्चे और उनके पैरेंट्स अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.



  • May 22, 2025 15:38 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: UMANG ऐप पर रिजल्ट ऐसे करें चेक

    • UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
    • यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
    • मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
    • MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
    • एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आचाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
    • अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें Rajasthan Board of Secondary Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे.
      इनमें - Class X Marksheet और Class XII Marksheet से कोई एक विकल्प को चुनें. नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें.
    • नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
    • आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.



  • May 22, 2025 15:01 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 8,90,664 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6187 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 22, 2025 14:38 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: सिर्फ इन 4 आसान स्टेप में रिजल्ट करें चेक

    राजस्थान बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद

    RBSE Result 2025 How to check, RBSE Result 2025 to Out, RBSE Result 2025 Live News, RBSE, RBSE Result 2025 to Out Soon, Rajasthan Board 12th Result 2025, Rajasthan Board 10th Result 2025, Sarkari Result, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, Rajasthan Board Result, how can you check rbse result 2025, RBSE 10th Result 2025, RBSE 12th Result 2025, raje board result, sarkari result, kab ayega rajasthan board result, RBSE Result 2025 via SMS, RBSE Result 2025 via digilocker, राजस्थान बोर्ड रिजल्‍ट 2025, राजस्थान बोर्ड, राजे बोर्ड रिजल्‍ट,  राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट
    (Altered by FE)

     

    • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
    • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
    • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे
    • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.

    कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.



  • May 22, 2025 14:31 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : रिजल्ट के लिए क्या है लिंक

    राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ये है लिंक - rajeduboard.rajasthan.gov.in. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.



  • May 22, 2025 14:22 IST

    RBSE Rajasthan 12th Result 2025 Live Updates: पिछले साल कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट?

    पिछले साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 8 लाख 65 हजार 194 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 8 लाख 54 हजार 64 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में औसतन 97.85 फीसदी बच्चे पास हुए थे.



  • May 22, 2025 14:17 IST

    RBSE Rajasthan 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं कॉमर्स में भी लड़कियों का परफार्मेंस रहा था बेहतर

    राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में साल 2024 में रेगुलर-प्राइवेट कुल मिलाकर 17,429 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 17,271 ने परीक्षा दी और 17,039 सफल हुए, जिससे उनका पास परसेंटेज 98.66% रहा. वहीं, 9,193 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 9,147 परीक्षा में शामिल हुईं और 9,102 ने सफलता हासिल की थी, जिससे उनका पास परसेंटेज 99.51% रहा. आंकड़ों से साफ है कि कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.



  • May 22, 2025 14:08 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: पिछले साल 26141 बच्चे 12वीं कॉमर्स में हुए थे पास

    पिछले साल RBSE 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा के लिए रेगुलर-प्राइवेट कुल मिलाकर 26622 छात्र-छात्राओं ने नाम लिखावाया था. जिसमें से 26418 बच्चे 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच कराई गई परीक्षा में बैठे और 26141 सफल हुए. इस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 98.95 फीसदी रहा.



  • May 22, 2025 13:58 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं रिजल्ट की खबर पर राजस्थान शिक्षा मंत्री की मुहर

    राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट गुरुवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. उन्होंने लिखा कि बोर्ड की ओर से परिणाम नागौर से घोषित होगा, जिसमें सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ आएंगे.



  • May 22, 2025 13:44 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: नागौर से 12वीं का रिजल्ट होगा जारी, टॉपर्स से बात करेंगे राजस्थान के शिक्षा मंत्री

    राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शाम नागौर से जारी होगा. इस मौके पर शिक्षा मंत्री टॉपर्स से बातचीत करेंगे. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों के नतीजे एक साथ घोषित होंगे.

    छात्र अपने रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. खुद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरूवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी.



  • May 22, 2025 13:36 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे होगा OUT, टॉपर्स से मिलेंगे शिक्षा मंत्री

    आज शाम 5 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी होंगे. इस दौरान टॉप करने वाले छात्रों से बातचीत भी की जाएगी. छात्र अपने रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरूवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी.



  • May 22, 2025 13:25 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: 12वीं आर्ट्स में भी लड़कियों का रहा दबदबा

    RBSE 12वीं कला वर्ग में साल 2024 में रेगुलर प्राइवेट कुल 2,77,762 लड़कों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,72,059 परीक्षा में बैठे और 2,60,629 पास हुए, जिससे उनका पास परसेंटेज 95.80% रहा. वहीं 3,00,732 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,97,516 परीक्षा में शामिल हुईं और 2,91,160 ने सफलता हासिल की. इस तरह लड़कियों का पास प्रतिशत 97.86% रहा, जो लड़कों की तुलना में बेहतर रहा.



  • May 22, 2025 12:42 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे चेक करें

    अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
    आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.



  • May 22, 2025 12:12 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : पिछले साल 12वीं आर्ट्स में इतने बच्चे हुए थे पास

    राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा के लिए साल 2024 में रेगुलर प्राइवेट कुल मिलाकर 5,78,494 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 5,69,575 बच्चे परीक्षा में बैठे और 5,51,789 सफल हुए, जिससे आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास परसेंटेज 96.88% रहा.



  • May 22, 2025 12:01 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates : 12वीं साइंस में पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

    पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों में रेगुलर प्राइवेट कुल मिलाकर 92,721 ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 92,207 ने परीक्षा दी और 91,191 पास हुईं. लड़कियों का पास परसेंटेज रहा 98.90%. वहीं लड़कों में कुल 1,67,357 पंजीकृत हुए, जिनमें से 1,65,864 ने परीक्षा दी और 1,61,014 सफल रहे.लड़कों का पास परसेंटेज रहा 97.08%. इस तरह लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 1.82% बेहतर रहा.



  • May 22, 2025 11:48 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates : पिछले साल 12वीं साइस का 97.73% रहा था पास परसेंटेज

    पिछले साल 167357 लड़के और 92721 लड़कियों को मिलाकर RBSE 12वीं साइंस की बोर्ड परीक्षा के लिए 260078 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 258071 ने परीक्षा दी और 252205 पास हुए थे. 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 97.73 फीसदी रहा था. बता दें कि इन रेगुलर और प्राइवेट दोनों बच्चे शामिल रहे.



  • May 22, 2025 11:42 IST

    Rajasthan Board 12th Result 2025 Live : अलवर की बेटी ने पिछले साल किया था टॉप

    राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले साल अलवर की बेटी प्राची सोनी ने टॉप किया था. उन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे. प्राची ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. उनकी इस कामयाबी पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने भी सराहा था.  



  • May 22, 2025 10:35 IST

    RBSE 12th Board Result 2025 LIVE : कितने छात्रों ने दी थी 12वीं की परीक्षा

    बता दें कि इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच राज्यभर के 6187 केंद्रों पर आयोजित हुई. 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,98,509 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 12वीं के 8,90,664 बच्चे थे.



  • May 22, 2025 10:11 IST

    RBSE 12th Board Result 2025 LIVE: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

    राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के हरक विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. अगर किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम से कम अंक आते हैं तो स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. जबकि 2 से ज्यादा विषयों में न्यूनतम से कम अंक आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा.



  • May 22, 2025 10:11 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे चेक करें

    अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
    आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.
    अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.



  • May 22, 2025 08:57 IST

    RBSE 12th Board Result 2025 LIVE: एसएमएस के जरिए चेक करें रिजल्ट

    सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं
    यहां RJ12S स्पेस दर्ज कर अपना रोल नंबर भरकर 5676750 या 56263 मैसेज करें
    रिप्लाई के तौर पर आपका रिजल्ट आ जाएगा



  • May 22, 2025 08:56 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट

    सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
    होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
    सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior Secondary(Science) - 2025 Result या Senior Secondary(Commerce) - 2025 Result या Senior Secondary(Arts) - 2025 Result या Secondary & Vocational - 2023 Result पर क्लिक करे.
    नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
    कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.



  • May 22, 2025 08:55 IST

    RBSE 12th Result 2025 Live Updates: डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे चेक करें

    अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
    आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.
    अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
    आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.



Rajasthan Board