/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/Wg8rsnJpJckr33ATTBLl.jpg)
RBSE Board Result 2025 Live : रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. (Image: AI Generated)
Rajasthan Board 10th, 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान में लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों की धड़कनें तेज हो गई हैं, क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अब 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है. कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए यह वक्त बेहद अहम है, और सभी की निगाहें अब आधिकारिक तारीख की घोषणा पर टिकी हुई हैं.
कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षाएं
कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं, वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 9 अप्रैल को समाप्त हुई. बिजनेस स्टडीज का पेपर पेपर लीक के चलते दोबारा आयोजित किया गया था. कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी और फरवरी में हुई थीं.
कितने बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार
इस साल, रिकॉर्ड 19.39 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें 11.22 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 और 8 लाख से ज्यादा छात्र कक्षा 12 (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) में शामिल हुए.
कब आएगा रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कक्षा 12 का रिजल्ट 20 मई या उससे पहले जारी हो सकता है, जबकि कक्षा 10 का रिजल्ट लगभग 29 मई को आने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. छात्र-छात्राओं और उनके पैरेंट्स की निगाहें इन दिनों RBSE की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हुई है, उम्मीद है रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन कभी भी आ सकता है.
कहां आएगा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा बच्चे DigiLocker, UMANG की आधिकारिक वेबसाइट्स व ऐप और SMS जैसे विकल्प के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट देखने के लिए किन-किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन जारी की जाने वाली मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होगी. असली मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.
मनमुताबिक रिजल्ट न आने पर छात्र-छात्राओं के लिए क्या होंगे विकल्प
रिजल्ट आने के बाद अगर किसी छात्र को अपने अंकों से संतुष्टि नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) या री-चेकिंग (Rechecking) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए प्रति विषय 300 रुपये चार्ज देना होगा और आवेदन रिजल्ट आने के दो हफ्तों के अंदर करना होगा. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम यानी दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो सितंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
राजस्थान के सभी 33 जिलों में शिक्षा व्यवस्था देखने वाला RBSE अब डिजिटल शिक्षा की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है. अकेले बीकानेर में 600 से ज्यादा स्मार्ट क्लासरूम शुरू किए गए हैं, ताकि पढ़ाई को आधुनिक और प्रभावी बनाया जा सके. इस बीच, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और संबंधित जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों और विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें. इंटरनेट पर फैल रही अफवाहों और गलत जानकारी से सावधान रहें.
- May 16, 2025 13:18 IST
Rajasthan Board RBSE 10th 12th Result Live Updates: 2025 की 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कक्षा 10 के लिए 10,62,341 और कक्षा 12 के लिए 8,66,270 छात्र शामिल हैं.
- May 16, 2025 13:16 IST
rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, RBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल 12वीं में कितने बच्चे हुए थे पास
2024 में राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 12वीं की परीक्षाओं में सभी स्ट्रीम्स में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.
- साइंस स्ट्रीम में 2,60,078 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,58,071 पास हुए और कुल पास परसेंटेज 97.73% रहा. इसमें लड़कियों का पास परसेंटेज 98.90% और लड़कों का 97.08% रहा.
- कॉमर्स स्ट्रीम में 26,622 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 26,418 पास हुए और कुल पास परसेंटेज 98.95% रहा, जिसमें लड़कियों ने 99.51% और लड़कों ने 98.66% का प्रदर्शन किया.
- आर्ट्स स्ट्रीम में 5,78,494 छात्र परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 5,69,575 पास हुए और कुल पास परसेंटेज 96.88% रहा. इसमें लड़कियों का पास परसेंटेज 97.86% और लड़कों का 95.80% रहा.
- May 16, 2025 13:05 IST
Rajasthan Board RBSE 10th 12th Result Live Updates: पिछले साल 10वीं का कितना रहा पास परसेंटेज
पिछले साल RBSE 10वीं की परीक्षा में कुल 10,39,895 छात्र बैठे थे. इसमें से 9,67,392 छात्र सफल हुए थे. पिछले साल का पासिंग परसेंटेज 93.02 फीसदी के आसपास रहा था. लगभग 92.64% लड़को और 93.46% लड़कियों ने इस परीक्षा को पास की थी.
- May 16, 2025 11:52 IST
Rajasthan Board RBSE 10th 12th Result Live Updates: परीक्षा में मिले अंक से खुश न होने पर छात्र-छात्राओं के लिए होंगे ये विकल्प
रिजल्ट आने के बाद अगर किसी छात्र को अपने अंकों से संतुष्टि नहीं है, तो वह री-चेकिंग (Rechecking) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए प्रति विषय 300 रुपये चार्ज देना होगा और आवेदन रिजल्ट आने के दो हफ्तों के अंदर करना होगा. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम यानी दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो सितंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है.
- May 16, 2025 11:30 IST
rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, RBSE 10th Result Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन जारी की जाने वाली मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होगी. असली मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.
- May 16, 2025 10:58 IST
Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Live: कहां आएगा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा बच्चे DigiLocker, UMANG की आधिकारिक वेबसाइट्स व ऐप और SMS जैसे विकल्प के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
- May 16, 2025 10:58 IST
Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Live: कितने बच्चों ने दी थी इस बार परीक्षा
इस साल, रिकॉर्ड 19.39 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें 11.22 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 और 8 लाख से ज्यादा छात्र कक्षा 12 (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) में शामिल हुए.
- May 16, 2025 10:57 IST
Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Live: इस साल कब हुई थी बोर्ड परीक्षाएं?
कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं, वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 9 अप्रैल को समाप्त हुई. बिजनेस स्टडीज का पेपर पेपर लीक के चलते दोबारा आयोजित किया गया था. कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी और फरवरी में हुई थीं.
- May 16, 2025 10:41 IST
Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Live : कब आएगा रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कक्षा 12 का रिजल्ट 20 मई या उससे पहले जारी हो सकता है, जबकि कक्षा 10 का रिजल्ट लगभग 29 मई को आने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. छात्र-छात्राओं और उनके पैरेंट्स की निगाहें इन दिनों RBSE की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हुई है, उम्मीद है रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन कभी भी आ सकता है.