/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/16/AWQTeemXGSJDUMHdHkEH.jpg)
Rajasthan Eligibility cum Entrance Test अगले साल 27 फरवरी को आयोजित कराया जाना है.
REET 2024 registration begins form Today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी रीट परीक्षा (REET 2024-25) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. रीट परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 15 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी. यानी रीट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास 16 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करने मौका है. बोर्ड द्वारा इस बार रीट परीक्षा के लिए 27 फरवरी, 2025 की तारीख तय की गई है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 से उपलब्ध कराए जाएंगे.
इन बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्यता परीक्षा है REET
REET 2024-25 एक स्टेट-लेवल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है जो हर साल राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है. इसके दो लेवल हैं. पहला लेवल उन लोगों को पढ़ाने के लिए है जो पहली से 5वीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, वहीं दूसरा लेवल 2 उन लोगों के लिए है जो 6वीं क्लास से 8वीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों स्तरों के लिए उपस्थित होना होगा.
REET 2024 application form: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
REET 2024-25 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे REER 2024-25 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फार्म भरें.
मांगे गए जरूरी डाक्युमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा करें जो आपके द्वारा आवेदन किए जाने वाले लेवल के हिसाब से होगा.
सभी चरणों को पूरा करने के बाद सफलतापूर्वक सबमिट किए गए एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
कितनी है एप्लिकेशन फीस
REET 2024-25 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 16 दिसंबर से खुली है और यह 15 जनवरी को बंद होगी. लेवल 1 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. लेवल 2 परीक्षा का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को भी 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यदि कोई उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल 2, दोनों के लिए पंजीकरण करना चाहता है, तो कुल आवेदन शुल्क 750 रुपये होगा.
REET 2024: इस परीक्षा में कौन हो सकता है शामिल
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या उपस्थित होना.
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा एनसीटीई (मान्यता, मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2002 के अनुसार उत्तीर्ण.
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या उपस्थित होना.
पात्रता और अन्य मानदंडों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी जानें
आरईईटी 2024 प्रवेश पत्र 19 फरवरी को शाम 4 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. उपलब्ध संसाधनों के आधार पर, प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी भी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजी जा सकती है. REET 2024-25 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी और यह दो पालियों में होगी: पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक. उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित परीक्षा पाली की शुरुआत से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.