scorecardresearch

REET Result 2025 OUT, Rajasthan Sarkari Result : राजस्थान रीट रिजल्ट जारी, लिंक reet2024.co.in से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

reet2024.co.in : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2024-25 परीक्षा रिजल्ट आज 8 मई 2025 को घोषित हो गया है.  परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

reet2024.co.in : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2024-25 परीक्षा रिजल्ट आज 8 मई 2025 को घोषित हो गया है.  परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
REET Result 2025, RBSE, reet2024.co.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Result : राजस्थान रीट लेवल-1 परीक्षा में 1,95,847 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं रीट लेवल-2 में 3,93,124 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. Photograph: (RBSE)

rajeduboard.rajasthan.gov.in, RBSE REET 2025 Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024-25 परीक्षा रिजल्ट आज 8 मई 2025 को घोषित हो गया है.  परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. REET पास करने वाले अभ्यर्थी पात्रता प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे. आरबीएसई रीट रिजल्ट 2025 लेवल 1 और लेवल 1 को अलग अलग जारी किया गया है, जिसके साथ बोर्ड द्वारा फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है. आरबीएसई रीट 2024 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में किया गया था, जिसमें कुल 14 लाख 29 हजार 822 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. 

REET Result 2025 : पास पर्सेंटेज क्‍या रहा

राजस्थान रीट लेवल-1 परीक्षा में 1,95,847 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं रीट लेवल-2 में 3,93,124 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. लेवल 1 और लेवल 2 दोनों को मिलाकर कुल 47,097 अभ्यर्थी रीट परीक्षा 2024 में पास हुए हैं. रीट रिजल्ट 1 का परिणाम 62.33 फीसदी रहा है. वहीं रीट लेवल-2 का रिजल्ट 44.69 फीसदी रहा है. कुल मिलाकर लेवल-1 और लेवल-2 का रिजल्ट 50.77 फीसदी रहा है. 

reet2024.co.in, REET Result : ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट 

Advertisment

राजस्थान बोर्ड ने रीट रिजल्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करने के बाद उसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर एक्टिव कर दिया है. 

REET Result 2025 : कैसे चेक करें रिजल्‍ट 

सबसे पहले REET की आधिकारिक साइट reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

फिर होम पेज पर मौजूद REET 2025 रिजल्ट लिंक पर टैप करें.

फिर लॉग इन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें.

उसके बाद आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

REET Result 2025 : पास होने के लिए कितने नंबर?

राजस्थान रीट परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के NON TSP/TSP अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. वहीं NON TSP एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी और TSP एससी अभ्यर्थियों को 36 फीसदी अंकों की जरूरत होगी.

एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को रीट में पास होने के लिए 55 फीसदी अंक चाहिए. इसके आलावा सभी श्रेणियों की विधवा एंव परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांगजन श्रेणी में 40 में फीसदी और सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों को रीट पास करने के लिए 36 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.

REET Result 2025