/financial-express-hindi/media/post_banners/8fIjoDY1YJwGGSsW3zXk.jpg)
The RBI on September 19 commenced statutory inspection of the bank on its financial position as on March 31. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fBdQdOtFuTG8BwPu2hXg.jpg)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिये उसने आवेदन अपनी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर आमंत्रित किए हैं. ऐप्लीकेशन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो गई है और यह 16 जनवरी तक चलेगी. कुल 926 वैकेंसी को इस नियुक्ति प्रक्रिया से भरा जाना है. नियुक्ति के लिये आवेदकों को प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम को पास करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा 14 और 15 फरवरी को होगी, जबकि मेन परीक्षा मार्च 2020 में ली जाएगी.
उम्र सीमा
नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उसमें कम से कम 50 फीसदी अंक की जरूरत है. उसके अलावा व्यक्ति को कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग की नॉलेज होनी चाहिए. जो लोग किसी निश्चित ऑफिस में पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास उस ऑफिस के राज्य की भाषा की समझ होनी चाहिये.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिये सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं. उसके बाद होमपेज पर सबसे नीचे तक देखें और opportunities@RBI ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर ‘RBI Assistant’ लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद दिए गए निर्देशों को पढ़िए, ‘application form’ के सेक्शन के बिल्कुल ऊपर ‘recruitment for the post of assistant 2019’ ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर डिटेल्स को भरते हुए खुद को रजिस्टर करें और वेरिफाई करें. फिर फॉर्म को पूरा भरकर इमेज को अप्लोड करें. आखिर में पेमेंट करनी है.
कोल इंडिया ने निकाली 1326 वैकेंसी; 19 फरवरी तक करें आवेदन, जानें शैक्षणिक योग्यता और सैलरी
सैलरी
असिस्टेंट के पद के लिये नियुक्त हुये लोगों को 36,091 प्रति महीने की शुरुआती मंथली ग्रॉस सैलरी मिलेगी. इसके अलावा अतिरिक्त भत्ते भी मिलेंगे.
ऐप्लीकेशन फीस
जो लोग इन नौकरी के लिये आवेदन कर रहे हैं, उन्हें ऐप्लीकेशन फीस के तौर पर 450 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD/एक्स-सर्विसमेन कैटेगरी के लिये 50 रुपये की फीस है.