scorecardresearch

RRB NTPC 2024: रेलवे में 8113 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

RRB NTPC 2024 registration begins: रेलवे में 8113 ग्रेजुएट पदों पर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. बैचलर पास उम्मीदवारों के पास 13 अक्टूबर तक अप्लाई करने का मौका है.

RRB NTPC 2024 registration begins: रेलवे में 8113 ग्रेजुएट पदों पर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. बैचलर पास उम्मीदवारों के पास 13 अक्टूबर तक अप्लाई करने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RSSB Group D Recruitment 2025

RRB NTPC 2024 registration begins: रेलवे में 8113 ग्रेजुएट पोस्ट पर भर्ती के लिए आज रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास 13 अक्टूबर के आवेदन भरने का मौका है.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (RRB NTPC Recruitment 2024) के तहत ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 14 सितंबर से 13 अक्टूबर, 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं, शुल्क भुगतान 14 से 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के लिए एक सुधार विंडो 16 से 25 अक्टूबर तक खुली रहेगी.

Advertisment

क्या है योग्यता

रेलवे की इस भर्ती में 8,113 पदों पर बैचलर पास उम्मीदवारों के लिए मौके हैं. ग्रेजुएट कैटेगरी के तहत भरे जाने वाले पदों पर तैनाती के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होगी.

इस दिन से भरे जाएंगे आवेदन

रेलवे में भर्ती के लिए एप्लिकेशन फार्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएगे.

रिक्रूटमेंट नोटिफेकशन के मुताबिक ग्रेजुएट पोस्ट के लिए, उम्मीदवार 14 सितंबर से अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 तय की गई है.

किस पद पर कितनी होनी है भर्तियां

रिक्रूटमेंट बोर्ड की विज्ञापन CEN 05/2024 के तहत नॉन-टेक्निकल पापुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 8113 योग्य उम्मीदवारों का चयन होना है. जिसमें 1736 उम्मीदवार चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, 994 स्टेशन मास्टर, 3144 गुड्स ट्रेन मैनेजर, 1507 जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और 732 उम्मीदवार सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट पद पर भरे जाएंगे.

पदनाम

Pay Level as per 7th CPC

Initial Pay (Rs.)

Medical Standard

Age as on 01.01.2025

कुल खाली पद (All RRBs)

Chief Commercial cum Ticket Supervisor

6

35400

B2

18-36

1736

Station Master

6

35400

A2

18-36

994

Goods Train Manager

5

29200

A2

18-36

3144

Junior Account Assistant cum Typist

5

29200

C2

18-36

1507

Senior Clerk cum Typist

5

29200

C2

18-36

732

 

 

 

 

 

कुल: 8113

भर्ती प्रक्रिया में इस आयुवर्ग के लोग हो सकेंगे शामिल

ग्रेजुएट पोस्ट : उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

रिक्रूटमेंट नोटिस के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा यानी अपर एज लिमिट में 3 साल की रियायत का भी प्रावधान किया गया है.

Government Jobs Jobs Railways Job