/financial-express-hindi/media/post_banners/XDwRhUX9Q5qCO4AoRK0W.jpg)
दसवीं पास के लिए भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का एक और शानदार मौका है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Yp53zLTXJYYt2IkGelxk.jpg)
RRC Recruitment 2020: दसवीं पास के लिए भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का एक और शानदार मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने बड़ी संख्या में खाली पदों के लिए नियुक्ति करने का एलान किया है. इसमें नौकरी के लिए कुल खाली पदों की संख्या 2,792 है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू होगी और यह 13 मार्च तक चलेगी. नौकरी के लिए आवेदकों को किसी परीक्षा या इंटरव्यू से नहीं गुजरना होगा. रिक्रूटमेंट सेल चुने गए लोगों की सूची का एलान 30 मार्च को करेगा. जरूरत के आधार पर आवेदकों को कक्षा 8, 10 और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर चुना जाएगा.
वैकेंसी
- वैकेंसी की कुल संख्या: 2,792
- जमालपुर वर्कशॉप: 684
- हावड़ा डिवीजन: 659
- सियालदह डिवीजन: 526
- आसनसोल डिवीजन: 412
- कंचरपारा वर्कशॉप: 206
- लिलुहा वर्कशॉप: 204
- मालदा डिवीजन: 101
शैक्षणिक योग्यता
जो लोग इस नौकरी के लिए आवोदन करना चाहते हैं, उनके लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा से पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति की कम से कम 15 साल की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 साल की हो सकती है. अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए उम्र की ऊपरी सीमा में 5 साल की रियायत दी गई है. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए 3 साल की रियायत और शारिरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए 10 साल की रियायत है.
एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के लोगों को इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला आवेदकों को किसी भी फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.
HDFC बैंक कर सकता है 1500 भर्ती, ये है प्लान
कैसे करें आवेदन
जो लोग इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इस लिंक पर जाना है: www.rrcer.com. ऑनलाइन ऐप्लीकेशन को भरने से पहले आप दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ लें. अपने दस्तावेजों में दी गई जानकारी के मुताबिक नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि को भरना होगा. आवेदन करते समय लोगों को अपने सही मोबाइल और ई-मेल आईडी देने का ध्यान रखना है क्योंकि आगे आपसे संपर्क इसी के जरिए किया जाएगा.
नौकरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं:
http://139.99.53.236:8080/rrcer/Notification%20-%20Act%20Apprentice%202019-20.pdf