scorecardresearch

RSKMP MP Board Class 5th, 8th Result 2025 LIVE Update: एमपी बोर्ड के नतीजे घोषित, 5वीं कक्षा में 92.70% और 8वीं में 90.02% बच्चे हुए पास

MP Board Class 5th 8th Result 2025 Today Live Update : राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश की 5 वीं और 8 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. जिन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर चेक कर सकते हैं.

MP Board Class 5th 8th Result 2025 Today Live Update : राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश की 5 वीं और 8 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. जिन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MPBSE MP Board 5th 8th Result 2025 Live at rskmp.in

MP Board 5th 8th Result 2025 Live: एमपी बोर्ड के 5वीं, 8वीं कक्षा के नतीजों का एलान हो गया है. Photograph: (Screenshot of rskmp.in)

MP Board 5th 8th Result 2025 Live Update at rskmp.in: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा कक्षा 5 और कक्षा 8 के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आज यानी शुक्रवार 28 मार्च को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिए गए. एमपी बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल होने वाले 5वीं कक्षा में 92.70% और 8वीं क्लास के 90.02% बच्चे पास घोषित किए गए हैं. मध्य प्रदेश में कक्षा 5 और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. 

MP Board 5th 8th Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर रिजल्ट लिंक खुला 

Advertisment

RSKMP बोर्ड परीक्षा की 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजों को ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in की रिजल्ट लॉगिन विंडो (result login window) पर जाकर अपने रोल कोड और रोल नंबर भरने होंगे. इसके अलावा छात्रों को क्यू आर कोड (QR code) के जरिये अपने 5वीं और 8वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जा रही है (MP board Class 5, 8 results via a QR code). 

पिछले साल यानी 2024 में एमपी बोर्ड की 5वीं कक्षा के रिजल्ट में 48.3 फीसदी लड़कियां और 51.7 फीसदी लड़के पास हुए थे. वहीं 8वीं कक्षा में 48.4 फीसदी लड़कियां और 51.6 फीसदी लड़के पास हुए थे. 

  • Mar 28, 2025 13:17 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: rskmp.in पर कैसे डाउनलोड करें नतीजे?

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपीबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

    स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.

    स्टेप 2: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

    स्टेप 3: अगली विंडो में अपनी कक्षा (Class 5 या Class8) सेलेक्ट करें.

    स्टेप 4: अगली विंडो में अपना रोल नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारी भरें.

    स्टेप 5: एमपी बोर्ड के 5वीं, 8वीं कक्षा के रिजल्ट डाउनलोड करें.

     



  • Mar 28, 2025 13:04 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update : बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का इंतजार

    एमपी बोर्ड की वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर फिलहाल रिजल्ट का इंतजार करने का संदेश नजर आ रहा है. 



  • Mar 28, 2025 13:00 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update : रिजल्ट देखने के लिए ये चीजें तैयार रखें

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update : एमपी बोर्ड ( RSKMP ) की 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन देखने के लिए छात्रों को ये जानकारियां तैयार रखनी होंगी : 


    – रोल कोड (Roll code)

    – रोल नंबर (Roll number)

    – एडमिर्ड कार्ड पर दी गई जन्म की तारीख (Date of Birth).



  • Mar 28, 2025 12:56 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: कितने तरीकों से देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं 5वीं, 8वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट?

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update : RSKMP MP Board के 5वीं और 8वीं क्लास के रिजल्ट इन तरीकों से चेक और डाउनलोड किए जा सकते हैं:

    – Rskmp.in (MP Board Official Website)

    – SMS

    – DigiLocker

    – QR code



  • Mar 28, 2025 12:52 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: DigiLocker के जरिये कैसे चेक करें रिजल्ट?

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड की 5वीं और 8वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) के जरिये भी देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

    स्टेप 1: DigiLocker App पर जाएं और अपने रजिस्टर्ड यूजरनेम के साथ लॉगिन करें.

    स्टेप 2: पहले ड्रॉप डाउन मेन (drop-down menu) से ‘Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) को सेलेक्ट करें’

    स्टेप 3: वो दस्तावेज सेलेक्ट करें जो आपको देखना है. मिसाल के तौर पर : P board Class 5th, 8th marksheet, migration, passing certificate.

    स्टेप 4: अपना रोल नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारियां भरें.

    स्टेप 5:  ‘get document’ के बटन पर क्लिक करके MBPSE Class 5 या Class 8 की डिजिटल मार्कशीट/सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें.

     



  • Mar 28, 2025 12:36 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों में सिर्फ आधा घंटा बाकी  

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा के नतीजे दोपहर 1 बजे घोषित होने हैं. यानी अब परीक्षा के परिणाम सामने आने में आधे घंटे से भी कम समय बचा है.



  • Mar 28, 2025 12:33 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: कितने बच्चों ने दी 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा में पिछले साल एमबी बोर्ड से जुड़े सरकारी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों और मदरसों को मिलाकर कुल 25,51,818 बच्चे शामिल हुए.



  • Mar 28, 2025 12:20 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा के रिजल्ट (RSKMP 2025 MP Class 5 and Class 8 results) ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in है. मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं संचालित करने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) की है. 



  • Mar 28, 2025 12:17 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा के रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा : 


    स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट (official website) rskmp.in पर जाएं.

    स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक (result link) पर क्लिक करें 

    स्टेप 3: अगली विंडो में अपनी कक्षा - Class 5 या Class 8 - सेलेक्ट करें

    स्टेप 4: इसके बाद दी गई जगह पर अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.

    स्टेप 5: Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट दिख जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड करके रख लें

     



  • Mar 28, 2025 12:10 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: कब मिलेगी परीक्षा की मार्कशीट?

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update:  एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा के नतीजे तो आधिकारिक वेबसाइट (rskmp.in) पर ऑनलाइन मिल जाएंगे, लेकिन सभी विषयों में मिले नंबर और उनके प्रतिशत और पास होने के स्टेटस की जानकारी देने वाली फिजिकल मार्कशीट छात्रों को अपने-अपने स्कूलों से बाद में कलेक्ट करनी होगी.



  • Mar 28, 2025 11:53 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: पहले कब आते रहे हैं एमपी बोर्ड की 5वीं और 8वीं क्लास के रिजल्ट

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा के रिजल्ट पिछले कुछ वर्षों के दौरान मई से लेकर दिसंबर तक घोषित हुए हैं. किस साल नतीजे कितनी तारीख को आए थे, यह आप यहां देख सकते हैं  

     

    2025: 28 मार्च (घोषित होंगे)

    2024: 23 अप्रैल

    2023: 15 मई

    2022: 13 मई

    2021: 15 दिसंबर

    2020: 27 जुलाई

     



  • Mar 28, 2025 11:48 IST

    MP Board 5th, 8th Result 2025 Live : पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी हैं 

    एमपी बोर्ड (RSKMP) की कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर लाना जरूरी होता है.



  • Mar 28, 2025 11:48 IST

    MP Board 5th 8th Result 2025 Live Update : ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    RSKMP बोर्ड परीक्षा की 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजों को ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in की रिजल्ट लॉगिन विंडो (result login window) पर जाकर अपने रोल कोड और रोल नंबर भरने होंगे. इसके अलावा छात्रों को क्यू आर कोड (QR code) के जरिये अपने 5वीं और 8वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जा रही है (MP board Class 5, 8 results via a QR code).



  • Mar 28, 2025 11:47 IST

    MP Board 5th 8th Result 2025 Live Update : नतीजों का एलान दोपहर 1 बजे होने की उम्मीद

    RSKMP MP Board 5th 8th Result 2025 Live Updates: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा कक्षा 5 और कक्षा 8 के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आज यानी शुक्रवार 28 मार्च को ही घोषित किए जाने हैं. उम्मीद की जा रही है कि इन नतीजों का एलान दोपहर 1 बजे तक किया जा सकता है. मध्य प्रदेश में कक्षा 5 और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. 



  • Mar 28, 2025 11:45 IST

    MP Board Class 5th, 8th Result 2025 LIVE Update: यहां चेक करें एमपी बोर्ड के 5वीं, 8वीं कक्षा के रिजल्ट

    MP Board Class 5th 8th Result 2025 Today Live Updates: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा 5वीं और 8 वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट शुक्रवार 28 मार्च को घोषित किए जाएंगे. ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. 



MP Board Exam Results