/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/19/rajasthan-open-school-result-rsos-website-2025-06-19-12-26-53.jpg)
RSOS Result 2025 Out: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए साल 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. (Photo: RSOS Website)
RSOS Class 10, Class 12 Result 2025 Out: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए साल 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह नतीजे 19 जून 2025 को सुबह 11:30 बजे जारी किए गए. छात्र अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट rajasthanstateopenschool.com या rsos.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परीक्षा परिणाम समय से पहले जारी हुए हैं, जिससे हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है.
कहां और कैसे देखें RSOS Result 2025?
जो छात्र मार्च से मई 2025 सत्र की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम RSOS की आधिकारिक वेबसाइट्स rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. परिणाम देखने के बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है ताकि आगे किसी भी काम के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?
इस साल राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं में कुल 1,03,004 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 53,501 छात्र 10वीं कक्षा और 49,503 छात्र 12वीं कक्षा के थे. परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच किया गया था. हालांकि, सुरक्षा कारणों से बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में परीक्षा की तारीखें बदली गई थीं और यहां 28 मई से 30 मई के बीच परीक्षा आयोजित की गई.
इस बार जल्दी आया रिजल्ट
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार RSOS ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी किया है. पहले यह परिणाम सितंबर तक आते थे, लेकिन इस बार डिजिटल मूल्यांकन प्रक्रिया के चलते जून के मध्य में ही नतीजे जारी कर दिए गए. इससे छात्रों को आगे की योजना बनाने के लिए अधिक समय मिलेगा.
री-टोटलिंग का विकल्प भी मौजूद
अगर किसी छात्र को अपने नंबरों पर संदेह है, तो वह री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए प्रत्येक विषय पर 200 रुपये फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए RSOS निदेशक के नाम पर जमा करनी होगी. आवेदन परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर जमा करना अनिवार्य है. री-टोटलिंग का परिणाम 45 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा.