scorecardresearch

SBI CBO Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिए निकलीं 3850 वैकेंसी, जानें पे स्केल और आवेदन की डिटेल

SBI में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के लिए वैकेंसी निकली हैं.

SBI में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के लिए वैकेंसी निकली हैं.

author-image
FE Online
New Update
SBI CBO Recruitment 2020, vacancy in sbi for the post of circle based officer, know pay scale, application fees details

SBI CBO Recruitment 2020, vacancy in sbi for the post of circle based officer, know pay scale, application fees details ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट 27 जुलाई से शुरू हो चुका है. Image: Reuters

SBI CBO Recruitment 2020: SBI में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के लिए वैकेंसी निकली हैं. कुल वैकेंसी 3850 हैं. इनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट 27 जुलाई से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 है. सर्किल बेस्ड ऑफिसर की वैकेंसी अहमदाबाद (गुजरात), बेंगलुरु (कर्नाटक), भोपाल (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़), चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान) और महाराष्ट्र (गोवा, मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र) में नियुक्ति के लिए हैं.

Advertisment

योग्यता

कैंडिडेट की उम्र 1 अगस्त 2020 को 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसीप्लीन में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष योग्यता वाला होना चाहिए. कैंडिडेट को किसी भी शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में काम का मिनिमम 2 साल का अनुभव होना चाहिए. जिस स्टेट सर्किल के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा आनी चाहिए. इसका प्रमाण उपलब्ध कराना होगा.

सैलरी

चुन गए कैंडिडेट्स के लिए शुरुआती सैलरी JMGS-I ( 23700-980/7-30560-1145/2-32850-

1310/7-42020) स्केल के तहत होगी. अधिकारी वक्त-वक्त पर डीए, एचआरए/लीज रेंटल, सीसीए, मेडिकल व अन्य अलाउंस पाने के भी योग्य होगा.

चयन, आवेदन व एप्लीकेशन फीस

कर्मचारी का चयन शॉर्टलिस्टिंग व इंटरव्यू के आधार पर होगा. हालांकि बैंक के पास लिखित परीक्षा कराने का भी अधिकार है. वैकेंसी के लिए https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर 'करंट ओपनिंग्स' सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए शून्य है.

Sbi State Bank Of India