/financial-express-hindi/media/post_banners/mzi9bz7bgCW58MD77dS6.jpg)
एसबीआई ने अपने शाखाओं में संबंधित खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2022-23/15 के तहत आवेदन मांगे थे.
SBI Clerk Admit Card 2022 Download: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे बैंक के आधिकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 25 नवबंर को आयोजित होगी. इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होना होगा. जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पद पर तैनाती के लिए SBI ये भर्ती परीक्षा करा रही है. एसबीआई ने अपने शाखाओं में संबंधित खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2022-23/15 के तहत आवेदन मंगाए थे.
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउन लोड
जिन उम्मीदवारों ने SBI JA Prelims Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया है वे इन स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- क्लर्क भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- एसबीआई के होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में फ्लैश कर रहे SBI Clerk Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पर एडमिट डाउनलोड करने के लिए आपसे जरुरी डिटेल मांगी जाएगी.
- पंजीकृत उम्मीदवार मांगी गई डिटेल भरकर लॉग-इन करें और अपना प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कर लें.
- SBI की तरफ से जारी किए गए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसकी एक प्रति प्रिंट करवा लें.
- आखिर में सलाह दी जाती है कि भविष्य में उपलब्ध करा सकें उसके लिए एडमिट कार्ड की प्रति सुरक्षित रख लें.
ये अहम बातें रखें याद
एसबीआई क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक 25 नवंबर तक लिंक एक्टिवेट रहेगा. बिना एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और पहचान पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं. साथ ही समय का ख्याल रखें. और एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी गाइडलाइन को सावधानी पूर्वक पढ़ लें. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स की कुल 5486 पदों पर भर्ती की जाएगी. उपरोक्त पदों की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू से गुजरना होगा. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.