/financial-express-hindi/media/post_banners/ZvGAFPjkSr9IPKHHe2lt.jpg)
SBI क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा इसी साल नवंबर महीने में आयोजित कराई जानी है.
SBI Clerk Admit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क भर्ती की आगामी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी करेगा. एसबीआई क्लर्क परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है वे SBI के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. फिलहाल SBI की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. अस्थायी रूप से क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा इसी साल नवंबर महीने में आयोजित कराई जानी है. इस परीक्षा के बाद, एसबीआई क्लर्क भर्ती का मेन्स एग्जाम इसी साल दिसंबर के महीने में या फिर अगले साल जनवरी महीने में आयोजित कराई जाएगी.
SBI Clerk Prelims Exam: ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
- क्लर्क भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार सबसे पहले SBI के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- एसबीआई के होम पर पर दिखाई दे रहे करियर (Careers) लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर एक नया पेज ओपेन हो जाएगा.
- अब नए स्क्रीन पर नजर आ रहे SBI क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकृत उम्मीदवार मांगेी गई जरुरी डिटेल की मदद से लॉग-इन कर अपना प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड चेक करें.
- SBI की तरफ से जारी किए गए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसकी एक प्रति प्रिंट करवा लें.
- आखिर में सलाह दी जाती है कि भविष्य में SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की एडमिट कार्ड उपलब्ध करा सकें उसके लिए संबंधित हॉल टिकट की पहले ही एक प्रति सुरक्षित रखे लें.
एसबीआई की तरफ से क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की प्रति निकलवाकर उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके एडमिट कार्ड पर दर्ज जरूरी डिटेल में किसी प्रकार की कोई त्रुटि या वर्तनी की गलती नहीं है. क्लर्क भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड ले जाना जरुरी है, क्योंकि बिना इसके किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र परिसर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि सरकारी बैंक SBI में जूनियर एसोसिएट के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है.