/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/0tcGTlDLZ0GfvaACEkBU.jpg)
SBI: बैंक क्लर्क भर्ती के तहत एसबीआई में 13,735 सफल उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट पर नियुक्ति होनी है. (Image: Reuters)
SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क 2025 मेन्स परीक्षा का रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. जिन्होंने यह परीक्षा दी है, वे रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें नौकरी के लिए चुना जाएगा.
कब हुई थी परीक्षा?
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को हुई थी, जबकि प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी के 22, 27, 28 और मार्च 1, 2025 को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स का रिजल्ट 28 मार्च 2025 को जारी किया गया था. पिछले महीने के शुरूआत में कराई गई मेन्स परीक्षा के रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, जो चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे. उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं.
SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025: आधिकारिक वेबसाइट
रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
sbi.co.in
sbi.co.in/web/careers/Current-openings
SBI Clerk Mains Result 2025: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट से जुड़े अपडेट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर दायीं ओर नजर आ रहे कैरियर लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे जॉब ओपनिंग विकल्प पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
- पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे सर्च बॉक्स मेंCRPD/CR/2024-25/24 टाइप करके सर्च करें.
- आपको जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती से जुड़ी डिटेल नजर आएगी.
- यहां मेन परीक्षा के नतीजों से जुड़ी अपडेट नजर आएगी, उस पर क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
- सही जानकारी देने के बाद रिजल्ट का PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
- यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा और इसकी वैधता एक साल तक रहेगी.
रिजल्ट में क्या-क्या देखना है?
पूरा नाम और रोल नंबर
प्राप्त अंक
क्वालिफिकेशन स्टेटस
कट-ऑफ मार्क्स
SBI Recruitment 2024:जूनियर एसोसिएट भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल
विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2024-25/24 के तहत एसबीआई में 13,735 उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट (sarkari job) पर भर्ती होनी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 के बीच रजिस्ट्रेशन विंडो खुली थी और इस साल 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा कराई गई थी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 28 मार्च 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस बीचअपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई ने बताया था कि जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती के लिए मेन परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को होगी. हालांकि मेन परीक्षा की ये डेट अस्थायी है यानी इनमें बदलाव में देखने को मिल सकती है. अब मेंस परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की एक्विट लिंक भी देखा जा सकती है.
SBI Clerk Salary 2025: सेलेक्शन के बाद क्या होगा सैलरी स्ट्रक्चर
एसबीआई क्लर्क पद के लिए पे-स्केल और अन्य भत्ते इस तरह होंगे:
बेसिक पे: 19,900 रुपये
ग्रॉस सैलरी: 29,000 - 32,000 रुपये प्रति माह
अन्य सुविधाएं: डीए (DA), एचआरए (HRA), मेडिकल भत्ता, पीएफ (PF) और पेंशन स्कीम
करियर ग्रोथ: क्लर्क के तौर पर नियुक्ति के बाद आगे चलकर बैंक ऑफिसर और ब्रांच मैनेजर तक प्रमोट होने की संभावना रहती है.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को नियमित रूप से sbi.co.in पर विजिट करके लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहना चाहिए.