scorecardresearch

SBI में बंपर नौकरियां; 8 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, कैसे करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई वैकेंसी का एलान किया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई वैकेंसी का एलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI job alert state bank of india announces multiple vacancies apply till 8 october know how to apply

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई वैकेंसी का एलान किया है.

SBI Job alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई वैकेंसी का एलान किया है. देश के सबसे बड़े बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां जाकर कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑमलाइन फॉर्म को भरकर सब्मिट करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. बैंक इस नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं लेगा. आवेदकों का चयन इंटरव्यू और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर होगा.

वैकेंसी

डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी: 28 पद

मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स): 5 पद

डेटा ट्रेनर: 1 पद

डेटा ट्रांसलेटर: 1 पद

सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट: 1 पद

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर): 1 पद

डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर: 1 पद

डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट): 11 पद

मैनेजर(डेटा साइंटिस्ट): 11 पद

डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर): 5 पद

रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-III): 5 पद

रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-II): 5 पद

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल-II): 3 पद

रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-III): 2 पद

रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-II): 2 पद

रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल-II): 1 पद

रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल-III): 4 पद

कैसे अप्लाई करें

  • कैंडिडेट के पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे नतीजों के एलान तक एक्टिव रखना होगा. इससे उन्हें मेल के द्वारा कॉल लेटर, इंटरव्यू एडवाइस आदि प्राप्त करने में मदद होगी.
  • आवेदक को सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर पेज में सबसे नीचे जाकर करियर लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में संबंधित विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है, तो न्यू रजिस्ट्रेशन या लॉगइन पर क्लिक करें.
  • फॉर्म को पूरा भरकर ऐप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
  • प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एक ई-रसीद और ऐप्लीकेशन फॉर्म जनरेट होगा जिस पर कैंडिडेट द्वारा सब्मिशन की तारीख दी होगी.
  • आवेदक को उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखना चाहिए.
Advertisment

फेस्टिव सीजन में Amazon, Flipkart, Ecom Express जैसी कंपनियां देंगी 3 लाख नौकरियां! जानें क्या कहती है रिपोर्ट

ऐप्लीकेशन फीस

जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट को 750 रुपये का भुगतान करना होगा.

SC/ST/PWD कैंडिडेट को किसी फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

कैंडिडेट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही ऑनलाइन फीस का भुगतान करना है.

Sbi State Bank Of India Government Jobs