/financial-express-hindi/media/post_banners/rpfWrAjOuuljH7Uf3YwS.jpg)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस पदों के लिए नियुक्ति का एलान किया है.
SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 8,500 अपरेंटिस पदों के लिए नियुक्ति का एलान किया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 10 दिसंबर तक चलेगी. जो लोग इलके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं.
उम्र सीमा
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 31 अक्टूबर 2020 की तारीख को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आवेदक की जन्म तिथि 1 नवंबर 1992 के पहले और 31 अक्टूबर 2000 के बाद की नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
ट्रेनिंग की अवधि
चुने गए आवेदकों के लिए ट्रेनिंग की अवधि तीन साल की होगी. बैंक के साथ तीन साल की अपरेंटिसशिप के दौरान चुने गए आवेदकों को IIBF की परीक्षाओं को पास करना होगा.
सैलरी
चुने गए आवेदकों को पहले साल के दौरान 15 हजार रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड मिलेगा. दूसरे साल के दौरान 16,500 रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड और तीसरे साल के दौरान 19 हजार रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा. व्यक्ति किसी दूसरे अलाउंसेज या बेनेफिट्स के लिए योग्य नहीं होंगे.
हैदराबाद के इस छात्र ने केवल 14 साल की उम्र में पूरी की अपनी ग्रेजुएशन, ऐसा करने वाला पहला भारतीय
चयन की प्रक्रिया
सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. इसमें वैकल्पिक सवाल आएंगे. इसमें सामान्य या वित्तीय ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग और कंप्यूटर प्रत्येक के 25 सवाल होंगे. इसके बाद लोकल भाषा का टेस्ट होगा. कैंडिडेट जिस राज्य की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें उस राज्य की उपयुक्त क्षेत्रीय भाषा की समझ होनी चाहिए जिसमें पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना शामिल है. सबसे बाद में मेडिकल परीक्षण भी होगा. इसमें चुने गए आवेदकों को बैंक की जरूरत के मुताबिक मेडिकल तौर पर फिट देखा जाएगा. इन तीनों में सफल होने के बाद ही व्यक्ति को चुना जाएगा.
रजिस्ट्रेशन फीस
सामान्य, OBC,EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए फीस 300 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PWD कैटेगरी के आवेदकों को किसी फीस का भुगतान नहीं करना होगा. यह फीस नॉन-रिफंडेबल है.