/financial-express-hindi/media/post_banners/lcaOErLS5vm8npDuZXTK.jpg)
BPSC के जरिए 281 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित 68वीं कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं और इस हफ्ते के आखिरी का दिन को विभिन्न विभागों में निकली भर्तियों के लिए चल रही रजिट्रेशन प्रक्रिया पर खर्च करना चाहते हैं तो यहां आपके उसकी लिस्ट दी गई है. याद रहे इनमें से किसी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अप्लाई करने से पहले संबंधित रिक्रूटमेंट के तहत पद के लिए मांगी गई योग्यता, पदों की संख्या, एप्लिकेशन फार्म भरने की आखिरी तारीख समेत तमाम अहम जानकारियों को अधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि कर लें.
BPSC 68वीं CCE 2022
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के जरिए 281 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित 68वीं कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC CCE Prelims 2022) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीपीएससी ने 281 में से 77 खाली पदों को महिलाओं के आरक्षित कर रखा है. कमीशन की तरफ से जारी संबंधित विज्ञापन के मुताबिक 68वीं कंबाइंड कम्पेटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी,2023 को होगी.
आवेदन की अंतिम तारीख - 20 दिसंबर 2022.
यहां से करें अप्लाई - bpsc.bih.nic.in
बिहार CSBC रिक्रूटमेंट 2022
बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्राहिबिशन कांस्टेबल भर्ती के आवेदन मांगा है. इस पद पर तैनाती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भी है. प्राहिबिशन कांस्टेबल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 1 जनवरी 2022 के पहले की 12वीं पास की सर्टिफिकेट होनी चाहिए. 18 से 23 साल के बीच की आयुवर्ग के उम्मीदवार प्राहिबिशन कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के योग्य होंगे.
आवेदन की अंतिम तारीख - 14 दिसंबर 2022.
यहां से करें अप्लाई - csbc.bih.nic.in
RPSC फूड सिक्योरिटी आफिसर रिक्रूटमेंट
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने फूड सिक्योरिटी आफिसर के पद पर तैनाती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 179 नॉन टीएसपी, 3 सहरिया और 18 टीएसपी वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीवारों को हिंदी का ज्ञान और राजस्थान के कल्चर की जानकारी होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तारीख - 30 नवंबर 2022
यहां से करें अप्लाई - rpsc.rajasthan.gov.in
SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर रिक्रूटमेंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर तैनाती के लिए आवेदन मांगा है. बैंक ने रेगुलर और कांट्रैक्ट दोनों ही बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. बैंक में इन पदों पर कुल 65 उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तारीख - 12 दिसंबर 2022
यहां से करें अप्लाई - sbi.co.in
राजस्थान RSMSSB कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रिक्रूटमेंट
राजस्थान RSMSSB ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनाती के लिए आवेदन मांगा है. राज्य सब-ऑर्डिनेट बोर्ड इस भर्ती के तहत कुल 3071 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को नियुक्त करेगी. इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी, नर्सिंग कोर्स (GNM या BSc), आयुर्वेद प्रैक्टिशनर (BAMS) प्रोग्राम में पास की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तारीख - 7 दिसंबर 2022
यहां से करें अप्लाई - rsmssb.rajasthan.gov.in