/financial-express-hindi/media/post_banners/uaeUzKPIStCXlfOiOXR6.jpg)
नेशनल लेवल पर कराये जाने वाले इस टेस्ट को पास करने वाले स्टूडेंट्स को देश के टॉप 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन मिलता है.
AISSEE 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NAT) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूलों में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो माता-पिता अपने बच्चों को सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाले इस एंट्रेंस टेस्ट में शामिल कराना चाहते हैं, उन्हें 30 नवंबर तक अपना आवेदन करना होगा. ये टेस्ट सैनिक स्कूलों की क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए कराये जा रहे हैं.
फोर्स के लिए किया जाता है तैयार
नेशनल लेवल पर कराये जाने वाले इस टेस्ट को पास करने वाले स्टूडेंट्स को देश के टॉप 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है. सीबीएसई से एफिलिएटिड इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में स्टूडेंट्स को डिफेंस फोर्स के लिए तैयार किया जाता है. इन स्कूलों में हॉस्टल की व्यवस्था होती है. इन स्कूलों से निकलने वाले स्टूडेंट्स नेशनल डिफेंस एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और ऐसे ही अन्य एकेडमियों से ट्रेनिंग लेकर डिफेंस सेक्टर में अधिकारी के तौर पर भर्ती होते हैं.
वित्त मंत्रालय ने कंपनियों के लिए बढ़ाई ITR फाइलिंग की तारीख, अब 7 नवंबर तक रिटर्न भरने का मौका
8 जनवरी को होगा एंट्रेंस टेस्ट
इस बार यह टेस्ट देश के करीब 180 शहरों में 8 जनवरी को कराया जाएगा. यह टेस्ट पेन और पेपर फोर्मेट में ओएमआर शीट पर कराया जाएगा और इसमें मल्टीपल ऑप्शन चॉइस क्वेश्चन दिए जाएंगे. टेस्ट में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को 30 नवंबर को शाम 5 बजे तक अप्लाई करना होगा, जबकि अप्लिकेशन फीस रात 11:50 बजे तक जमा कराई जा सकती है.
क्लास 6 और 9 के लिए होंगे एडमिशन
क्लास 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि क्लास 9 में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की उम्र 13 से 15 साल के बीच हो और उन्होंने 8वीं क्लास पास की हो. जहां तक लड़कियों के एडमिशन की बात हो, तो लड़कियां सिर्फ क्लास 6 में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
YouTube का नया फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्च, कलर थीम्स के साथ मिलेंगी कई नई सुविधाएं
ऑनलाइन जमा होगी अप्लिकेशन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इस टेस्ट के लिए 650 रुपये की अप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एसटी और एसटी उम्मीदवारों को अप्लिकेश फीस के तौर पर 500 रुपये की पेमेंट करनी होगी. फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही कराया जा सकता है.