scorecardresearch

IITs, NITs Admissions 202 : JOSAA ने जारी की सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट, आधिकारिक वेबसाइड से ऐसे कर सकतें हैं डाउनलोड

JOSAA की ओर से फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट शुक्रवार यानी 23 सितंबर को सुबह करीब 10.00 बजे जारी किया जाएगा.

JOSAA की ओर से फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट शुक्रवार यानी 23 सितंबर को सुबह करीब 10.00 बजे जारी किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JOSAA Counselling 2022, registration, CSAB-Special Rounds, vacant seats, NIT+ system,

जोसा की ओर से राउंड 2 के लिए मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी है

IIT और NIT में एडमिशन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority) द्वारा काउंसलिंग की जा रही है. जोसा की ओर से आज राउंड 2 के लिए मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की गई. जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग के लिए एप्लाई किया है, उन्हें अपनी एप्लीकेशन स्टेटस की जांच के लिए जेईई मेंस आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए पोर्टल पर लॉग करना होगा. जोसा की ओर से फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट शुक्रवार यानी 23 सितंबर को सुबह करीब 10.00 बजे जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को 23 सितंबर से 26 सितंबर को शाम पांच बजे तक फीस पेमेंट के साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन माध्यम से जमा कराने होंगे.

UGC NET 2022 Phase 2 की परीक्षा आज से होगी शुरू, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

Advertisment

इस साल राउरकेला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को मिली है जिम्मेदारी

इस साल राउरकेला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT Rourkela) को सेंट्रलाइज्ड सीट एलोकेशन प्रोसेस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी दी गई है. NITs, IIEST, IIITs, SPAs और GFTI में एडमिशन प्रोसीजर को NIT+ System का नाम दिया गया है. CSAB 2022 के चेयरमैन प्रोफेसर मुकेश गुप्ता ने कहा, ‘उम्मीदवारों को बहुत ही सावधानी के साथ सीट एलोकेशन प्रोसेस को न सिर्फ समझना चाहिए बल्कि बहुत ही ध्यान के साथ ऑनलाइन फीस पेमेंट या ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना चाहिए. क्योंकि उनकी छोटी सी गलती की वजह से टॉप NIRF रैंक गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट में मिली सीट उनके हाथों से निकल सकती है.’

इसलिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेंशन करते समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार उसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे. जोसा की ओर से सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट का नतीजा 28 सितंबर जबकि 03 अक्तूबर को तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी.

झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें चेक

उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए इन निर्देशों का पालन करें

• जोसा पर लॉग इन करने के लिए जोसा की आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in या csab.nic.in पर जाएं. 

• होमपेज पर जेईई (मेंस) आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

• चॉइस फिलिंग सेक्शन को पूरा करें.

• शेड्यूल के अनुसार भरे हुए विकल्पों की समीक्षा करें और उन्हें लॉक करें.

JoSAA counselling 2022 के लिए जरूरी तारीखें

  • 21 सितंबर को जोसा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होगा.
  • 23 सितंबर को पहले राउंट के रिजल्ट जारी होगा. 
  • 23 सितंबर से 16 अक्टूबर 2022 के बीच जोसा के छह राउंड करवाए जाएंगे.
  • 24 अक्टूबर को जोसा राउंड के बाद खाली सीटों की जानकारी जारी की जाएगी. 
  • 24 अक्टूबर को CSAB-Special Rounds के तहत खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
  • 29 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच CSAB के दो स्पेशल राउंड का आयोजन किया जाएगा.
  • 7 नवंबर को फर्स्ट ईयर के लिए क्लासों की शुरुआत होगी.
Jee Jee Main Iit Indian Students