/financial-express-hindi/media/post_banners/0kJJH9zolWlav1QK10mk.jpg)
SSC CGL 2023 Tier 1 Exams: नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in से इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
SSC CGL 2023 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) आज कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जामिनेशन 2023 नोटिफिकेशन आज जारी करेगी. एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे. ट्वीट के जरिए एसएससी ने कहा है कि इस साल CGL 2023 Tier 1 एग्जाम का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई के बीच की किया जाएगा.
एसएससी भारत सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों व सांविधिक निकायों, न्यायाधिकरणों अन्य में ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' के पदों पर भर्ती के लिए हर साल कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करती है. इस बार भी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन CGL 2023 परीक्षा का आयोजन करेगी और सफल उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी संस्थाओं में खाली पदों पर नियुक्त करेगी.
किन्हीं कारणों से SSC CGL 2023 का NOTIFICATION समय पर जारी नहीं हो पाया ...अपितु सोमवार तक नोटिफिकेशन आ जायेगा ।
— Staff Selection Commission Of India (@ssc_official__) April 2, 2023
लाखों CGL'S ASPIRANTS को मैं कहना चाहूंगी की TIER 1 exam date 14 July to 27 July 2023 को होंगे आप अपने मेहनत प्रयास से smart ways में अध्ययन करते रहे।
धन्यवाद ✨🙏😊
SSC CGL 2023: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- इस साल आयोजित SSC CGL 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे संबंधित एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जरूरी डिटेल भरें.
- इसके बाद एप्लिकशन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सफलतापूर्वक भरे गए एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड कर लें. भविष्य में उपलब्ध करा सकें इसके लिए चाहें तो प्रिंट ऑउट निकलवा लें.
SSC CGL 2023: ये उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई
आयु सीमा
SSC CGL 2023 एग्जाम में शामिल होने के लिए पदवार आयु सीमा अलग होती है. उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 साल से 27 साल के बीच, 18 साल से 30 साल, 18 साल से 32 साल और 20 साल से 30 साल के बीच हो सकती है, नोटिफिकेशन में रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु की सीमा में छूट का प्रावधान होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके अनुसार अप्लाई करने से पहले आयु सीमा चेक कर लें.
Kia Motors: किआ ने Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च, 9.95 लाख से शुरू है कीमत
शैक्षणिक योग्यता
SSC CGL 2023 के तहत आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या समकक्ष से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.