scorecardresearch

SSC CGL Tier 1 का एडमिट कार्ड जारी, एक से 13 दिसंबर तक होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी (SSC) ने कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल टायर 1 एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

एसएससी (SSC) ने कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल टायर 1 एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SSC CGL Tier qExam

इस बार एसएससी सीजीएल टायर 1(SSC CGL -Tier 1) परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर 2022 तक चलेगी.

SSC CGL (Tier 1) Admit Card Download: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) ने कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल टायर 1 एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एसएससी की इस टायर 1 परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक पास जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे अपने संबंधित रीजन की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पंजीकृत उम्मीदवार एसएससी की मुख्य वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए भी अपने संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस बार एसएससी सीजीएल टायर 1(SSC CGL -Tier 1) परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर 2022 तक चलेगी. बता दें कि कमीशन के कुल 9 रीजन हैं.

ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले एसएससी की मेन वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • अब एडमिट सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फिर अपने संबंधित रीजन के हिसाब से दिए गए यूआरएल लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते हीं ए नया लिंक खुलेगा. अब यहां पर एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा की एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना जरूरी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, कैंडिडेट नाम, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरें.
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना एडमिट देखें और उसे डाउनलोड कर लें. भविष्य में उपलब्ध करा सकें और परीक्षा केंद्र पर ले जा सकें उसके लिए प्रिंट निकलवा लें.
Advertisment

CBSE CTET 2022 : एप्लिकेशन फार्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन, 3 दिसंबर तक है मौका

अहम बातें

उम्मीदवारों को पोस्ट या मेल के जरिए से एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा, उन्हें ई-एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेना होगा और इसे अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अपने डिटेल का मिलान कर लेना चाहिए, अगर किसी तरह की गड़बड़ी नजर आए, तो उन्हें तुरंत अपने संबंधित एसएससी के रीजनल ऑफिस से संपर्क करना चाहिए.

Jobs 2 Ssc Cgl Jobs