/financial-express-hindi/media/media_files/92fXGN4Tr7fCiMaphEU4.jpg)
SSC CHSL 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी. (Image: IE File)
SSC CHSL 2024 Notification soon: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जल्द ही कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (SSC CHSL 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. यह नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी. इस सूचना के प्रत्युत्तर में आवेदन केवल आयोग की नई वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस नोटिस के जवाब में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नई वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) जनरेट करना होगा क्योंकि पुरानी ओटीआर नई वेबसाइट के लिए काम नहीं करेगी. कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2024 के लिए नोटिस जारी होने से पहले उम्मीदवार जल्द अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर कर सकते हैं.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराते समय खींची जाएंगी लाइव तस्वीरें
नई वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले नोटिस में जिस एप्लिकेशन मॉड्यूल का उपयोग किया जाएगा, उसमें उम्मीदवारों की लाइव तस्वीरें खींचने का प्रावधान होगा. यह पहले की व्यवस्था से एक बदलाव है जिसमें उम्मीदवारों को पहले से खींची गई तस्वीर अपलोड करनी होती थी. नए एप्लिकेशन मॉड्यूल में, उम्मीदवारों की लाइव तस्वीरें खींची जाएंगी, जिसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या एंड्रॉइड डिवाइस पर वेबकैम का उपयोग किया जा सकता है. उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर लेते समय उचित सावधानी बरतनी चाहिए. निम्नलिखित निर्देशों को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए.
अच्छी रोशनी और प्लेन बैकग्राउंड वाली जगह ढूंढें.
फोटो लेने से पहले देख लें कि आखों के बराबर में कैमरा है.
अपने आप को सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधे सामने देखें.
लाइवफोटो लेते वक्त उम्मीदवारों को टोपी, मास्क या चश्मा/चश्मा नहीं पहनना चाहिए.
नई वेबसाइट पर ऐसे कर लें वन टाइम रजिस्ट्रेशन
नई वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए कुल चार स्टेप्स से गुजरना होगा. पहले स्टेप्स में नाम, जन्मतिथि, पहचान, कॉन्टैक्ट नंबर जैसे तमाम जरूरी डिटेल भरने होंगे. दूसरे चरण में पासवर्ड बनाना होगा. तीसरे चरण में राष्ट्रीयता, पता, शैक्षणिक ब्योरा देना होगा. आखिरी चरण में डिक्लेरेशन देना होगा. इस दौरान लाइव फोटो भी मांगे जाएंगे.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in या ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/home-page पर जाकर करा सकते हैं. इंटर पास उम्मीदवारों के लिए जल्द ही एसएससी की ओर SSC CHSL (10+2) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. इसी नोटिफिकेशन में आवेदन भरे जाने की तारीख और खाली पदों का ब्योरा दिया गया है.