scorecardresearch

SSC GD Constable Recruitment 2022 : 24 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख, चेक डिटेल

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली 24369 कांस्टेबल के पदों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 है.

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली 24369 कांस्टेबल के पदों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SSC GD constable 2022

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और NCB में सिपाही के पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

SSC GD Constable Recruitment 2022 : स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) के जरिए 10 पास उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में खाली 24369 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी-GD) भर्ती परीक्षा के लिए 27 अक्टूबर से एप्लिकेशन फार्म स्वीकार किए जा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और NCB में सिपाही के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख का इंतजाए किए बगैर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया

एसएससी के जरिए की जाने वाली इस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले आवेदित उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल एग्जामिनेशन और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराना होगा. इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में कांस्टेबल (GD) के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

Advertisment

Zomato Lay Off: अब जोमैटो में भी छंटनी की तैयारी, करीब 3% कर्मचारियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

आयु सीमा

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया में वे उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिनकी 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल की आयु के बीच होगी. सामान्य तौर पर 2 जनवरी 2000 के पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं होंगे. कोरोना महामारी के दौरान SSC कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा आयोजित न कराए जाने के कारण सरकार ने उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी है. जिसके चलते 2 जनवरी 1997 को या उसके बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति मिली है. आरक्षित वर्गों को भी अधिकतम आयु की सीमा में अतिरिक्त छूट दिए जाने का प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए SSC की ओर से जारी संबंधित विज्ञापन (Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022) देंखें.

FPI ने नवंबर में अब तक भारतीय शेयरों में 30,385 करोड़ रुपये डाले, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रुझान?

परीक्षा की तारीख और पद

उम्मीद है कि कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए एसएससी जनवरी 2023 में परीक्षा आयोजित कराएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को नीचे दिए विभागों में नियुक्त किया जाएगा.

SSC
Jobs 2 Jobs