scorecardresearch

SBI दे रहा रिसर्च फेलो बनने का मौका, मिलेगा 1 लाख रु. महीना; ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने दो साल की पोस्‍ट डॉक्‍टोरल रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं.

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने दो साल की पोस्‍ट डॉक्‍टोरल रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
State bank of india Post-Doctoral research fellowship, SBI is inviting application for its fellowship programme, know stipend, eligibility criteria and last date of registration

Image: Reuters

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने दो साल की पोस्‍ट डॉक्‍टोरल रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत फेलो को हर माह 1 लाख रुपये का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा. वहीं फेलोशिप खत्‍म होने पर परफॉर्मेंस के आधार पर 2 से 5 लाख रुपये तक की एकमुश्‍त राशि भी प्रदान की जा सकती है. SBI फेलोशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2020 है. वहीं ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी बैंक के मुंबई स्थित कॉरपोरेट सेंटर को मिलने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2020 है.

इस फेलोशिप के लिए भारत के नागरिक अप्‍लाई कर सकते हैं. फेलोशिप के लिए केवल 5 वैकेंसी हैं. आवेदक की उम्र 31 जुलाई 2020 तक मैक्सिमम 40 साल होनी चाहिए. फेलोशिप के तहत कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 2 साल का होगा. सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग व इंटरव्यू के जरिए होगा. इंटरव्यू का कॉल लेटर ईमेल के जरिए भेजा जाएगा या फिर इसकी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. चुने गए फेलो का ऑपरेशन प्लेस स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप कोलकाता हो सकता है.

Advertisment

शैक्षणिक योग्यता व अनुभव

कैंडीडेट को बैंकिंग/फाइनेंस/IT/इकोनॉमिक्‍स यानी BFSI सेक्‍टर से संबंधित विषय में PHD होना चाहिए. आवेदनकर्ता के पास एक अच्‍छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए. दिग्गज, हाई इंपैक्ट ए कैटेगरी जर्नल्स में किसी पेपर/आर्टिकल में लेखक या सह लेखक के तौर पर प्रोफेशनल योगदान दे चुके आवेदक को वरीयता दी जाएगी.

कैंडीडेट के पास किसी इंस्‍टीट्यूशन या यूनिवर्सिटी जैसे IIM, IIT, ISB, XLRI या इनके समकक्ष इंस्‍टीट्यूशन या कंसल्‍टेंसी में टीचिंग/रिसर्च वर्क में मिनिमम 3 साल का पोस्‍ट क्‍वालिफिकेशन एक्‍सपीरियंस होना चाहिए.

स्टाइपेंड व बेनिफिट

- 1 लाख रुपये का फिक्‍स्‍ड मंथली स्‍टाइपेंड

- दो साल की फेलोशिप खत्‍म होने के बाद फेलो को परफॉर्मेंस के आधार पर 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक की एकमुश्‍त राशि मिल सकती है.

- फेलो के एक इंटरनेशनल और एक नेशनल कॉन्‍फ्रेंस में जाने का खर्च बैंक उठाएगा.

SBI में बंपर नौकरियां; 8 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, कैसे करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई

- कैंडीडेट्स को https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

- अप्लाई करते वक्त कैंडीडेट को अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे.

- ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त कैंडीडेट्स को कुछ डॉक्युमेंट्स की कॉपी भी अपलोड करनी होगी. इन डॉक्युमेंट्स में डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ आदि शामिल हैं. इनके बिना कैंडीडेट को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा. वहीं जब चुने गए कैंडीडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, तो उसे ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स लाने होंगे.

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडीडेट को एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट भी निकालना होगा.

- एप्लीकेशन प्रिन्ट आउट के साथ सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी SBI के मुंबई कॉरेपोरेट ऑफिस में भेजनी होगी.

फीस

फेलोशिप की वैकेंसी जनरल यानी सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए हैं. उनके लिए एप्लीकेशन फीस व चार्ज 750 रुपये है, जो कि नॉन रिफंडेबल है. फीस का पेमेंट अप्लाई करते वक्त ऑनलाइन करना होगा. इसके लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जान लें यह शर्त

अगर SBI पोस्ट डॉक्टोरेल रिसर्च फेलोशिप के लिए चुने जाते वक्‍त कैंडीडेट किसी अन्‍य फेलोशिप या प्रोजेक्‍ट से जुड़ा हुआ है तो SBI फेलोशिप को लेने के लिए उसे वह प्रोजेक्‍ट या फेलोशिप छोड़नी होगी. फेलोशिप के तहत रोल, रिस्पॉन्सिबिलिटी, नियम व शर्तें, SBI कॉरपोरेट सेंटर, मुंबई का पता और अन्य डिटेल यहां से प्राप्त की जा सकती हैं....https://bank.sbi/documents/77530/400725/17092020_Detailed+Advt+No+24+-+PDRF.pdf/f33e6056-e6e5-5d5e-35d0-ffbe499838a2?t=1600347611044

Sbi State Bank Of India