/financial-express-hindi/media/post_banners/CrOh2ZV83ApQydd6XA9F.jpg)
सुपर 30 कोचिंग इंस्टीट्यूट (Super 30 coaching institute) में अब पूरे भारत के गरीब स्टूडेंट्स को पढ़ने का मौका मिलेगा. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
अपने शानदार रिजल्ट के लिए मशहूर फ्री कोचिंग उपलब्ध कराने वाली संस्था सुपर 30 कोचिंग इंस्टीट्यूट (Super 30 coaching institute) में अब पूरे भारत के गरीब स्टूडेंट्स को पढ़ने का मौका मिलेगा. दरअसल, इंस्टीट्यूट ने अगले साल तक पूरे भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब छात्र इस इंस्टीट्यूट में ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कर सकेंगे. हालांकि, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में दाखिले के लिए कोचिंग उपलब्ध कराने वाले इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आनंद कुमार ने क्या कहा
सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने कहा, "बढ़ती मांग को देखते हुए सुपर 30 ने अपनी रीच और एक्सेस को बढ़ाने का फैसला किया है. अगले साल यह सिर्फ बिहार के छात्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा. बिहार के अलावा अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी यहां एडमिशन ले सकेंगे. हालांकि, प्रवेश की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टेस्ट के माध्यम से ही एडमिशन होगा."कुमार ने देश में कारोबारी महिलाओं की शीर्ष संस्था फिक्की लेडीज ओरानाइजेशन (FLO) द्वारा आयोजित वासवी भारत राम के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन में बोलते हुए यह घोषणा की.
छात्रों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 किया जाएगा
देश भर में कोचिंग सेंटरों की संख्या बढ़ाने के अलावा कुमार ने बिहार सेंटर में छात्रों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 करने का भी फैसला किया है. कुमार ने कहा, "शिक्षा ही एकमात्र तरीका है जिससे लोग दुनिया की सभी गंभीर समस्याओं का हल ढूंढ सकते हैं. बिहार से बाहर के स्टूडेंट्स को मौका देने के अलावा, सुपर 30 बिहार में छात्रों की संख्या को 30 से बढ़ाकर 100 करने की भी योजना बना रहा है. इसके अलावा, हम ऑनलाइन माध्यम में भी क्लास शुरू करने की योजना बना रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि सुपर 30 महिलाओं को लेकर दूसरों की धारणा बदलने पर काम करना भी जारी रखेगा. उन्होंने कहा, "हम प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए समाज के वंचित वर्गों के छात्रों को तैयार करते हैं. हम लड़कियों को शिक्षित करने पर भी जोर दे रहे हैं ताकि उन्हें सशक्त बनाने और महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने में मदद मिल सके."