/financial-express-hindi/media/post_banners/bFduAUA6b8NzjTu9FFV6.jpg)
सुप्रीम कोर्ट ने एनएमसी को पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रोसेस को पूरा करने के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया है.
NEET PG 2022: सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) को NEET PG कोर्स में एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ाये जाने की परमिशन दे दी है. साथ ही कोर्ट ने NMC को 25 नवंबर तक एडमिशन प्रॉसेस को पूरा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि एनएमसी द्वारा पेश किये गए स्पष्टीकरण 'सही' है.
राउंड 1 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, दूसरे राउंड के लिए दो नवंबर से होगा रजिस्ट्रेशन
SC का 2016 में दिया आदेश था एडमिशन में रूकावट
NMC ने कोर्ट को बताया कि 2016 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश की वजह से 31 मई के बाद पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन नहीं हो सकते हैं, जबकि कोविड पेंडमिक के दौरान हुए लॉकडाउन की वजह से 2020-21 और 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए टाइम पर काउंसलिंग नहीं की जा सकी थी, जिसके कारण ये सत्र अपने समय से पीछे चल रहे हैं. एनएमसी ने कोर्ट में याचिका दायर कर पीजी कोर्स में एडमिशन की लास्ट डेट को बढ़ाये जाने की मांग की थी.
फेस्टिव सीजन में टेलिकॉम कंपनियों के स्पेशल प्लान, यहां मिल रहा है बेस्ट दिवाली ऑफर
NEET PG काउंसलिंग में घटाई गई हैं सीटें
इस बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर NEET PG काउंसलिंग 2022 के लिए अपने अपडेटिड कट-ऑफ स्कोर लिस्ट जारी कर दी है. NBEMS ने इस साल NEET PG कट-ऑफ लिस्ट में सीटें कम की है, क्योंकि पिछले साल PG काउंसलिंग में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने भी हाल ही में राउंड 2 नीट पीजी 2022 काउंसलिंग के लिए फाइनल रिजल्ट का एलान कर दिया है. उम्मीदवार रिजल्ट को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉगिन करके देख सकते हैं.