/financial-express-hindi/media/post_banners/b02eHJF3dUPekTPIEvVG.jpg)
TCS का कहना है कि कर्मचारियों की छंटनी का कोई इरादा नहीं है.
TCS Big Announcements: एक ओर जहां दुनियाभर में आईटी सेक्टर में छंटनी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वहीं देश की सबसे बड़ी टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बड़ा एलान किया है. TCS का कहना है कि कर्मचारियों की छंटनी का कोई इरादा नहीं है. कंपनी के एक टॉप ऑफिशियल ने कहा कि TCS में हम प्रतिभाओं को लंबे करियर के लिए तैयार करते हैं. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि दुनियाभर की बड़ी आईटी कंपनियां कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं.
Escorts Kubota: झुनझुनवाला का ये मल्टीबैगर शेयर पार करेगा 2500 रु का भाव, या 1900 रु तक होगा कमजोर
कंपनियां क्यों कर रही हैं छंटनी
टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने न्यूज एजेंसी से कहा कि ब स्टार्टअप कंपनियों के उन कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है जो अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. लक्कड़ ने कहा कि हम छंटनी में विश्वास नहीं रखते हैं. हम प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि कई कंपनियों को इस तरह का कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि वह जितना चाहते थे, उससे अधिक लोगों को काम पर रख लिया.
3QFY23: अर्निंग सीजन अनुमान से रहा कमजोर, मुनाफे के लिए किन सेक्टर और शेयरों पर रखें नजर
अगर कर्मचारी की दक्षता कम हो तो
वहीं इस मामले में TCS ने हमेशा ‘सतर्क’ रुख अपनाया है. TCS से जब कोई कर्मचारी जुड़ जाता है, तो यह कंपनी की जिम्मेदारी होती है कि वह उन्हें ‘प्रोडक्टिव’ बनाए. लक्कड़ ने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति आती है जबकि कर्मचारी के पास मौजूद दक्षता हमारी जरूरत से कम होती है. ऐसी स्थिति में हम कर्मचारी को समय देते हैं और उसे प्रशिक्षित करते हैं.
इंक्रीमेंट पहले की तरह होता रहेगा
टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से अधिक है. लक्कड़ ने कहा कि कंपनी इस बार भी कर्मचारियों की सैलरी में पूर्व के वर्षों के बराबर ही बढ़ोतरी यानी इंक्रीमेंट करेगी. TCS का शेयर आज हल्की गिरावट के साथ 3500 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि शुक्रवार को यह 3501 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शेयर 1.53 फीसदी या 54.30 रुपये गिरकर 3499.65 पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3,835.50 रुपये और लो 2,926 रुपये है.