scorecardresearch

CUET PG Results 2022: सोमवार को होगा नतीजों का एलान, इस वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी, चेक करें डिटेल

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CUET-PG 2022 का एंट्रेंस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार कल 26 सितंबर को खत्म हो जाएगा. National Testing Agency कल करेगी नतीजो का ऐलान.

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CUET-PG 2022 का एंट्रेंस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार कल 26 सितंबर को खत्म हो जाएगा. National Testing Agency कल करेगी नतीजो का ऐलान.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CUET PG Result 2022, The National Testing Agency, NTA, CUET, PG result, tomorrow, UGC, Chairman

प्रो. एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि “National Testing Agency की ओर से 26 सितंबर शाम 4 बजे के करीब CUET PG Result 2022 के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

CUET PG Result 2022 Update: पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CUET-PG 2022 का एंट्रेंस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. क्योंकि National Testing Agency (NTA) की ओर से कल यानी 26 सितंबर को शाम 4 बजे तक टेस्ट के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों को नतीजों के लिए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लॉगिन करना होगा. उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन करना होगा. UGC के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, “National Testing Agency 26 सितंबर शाम 4 बजे के करीब CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.inपर CUET PG 2022 के नतीजों का ऐलान करेगी. उम्मीदवार रिजल्ट के लिए CUET की वेबसाइट को देखते रहें.”

Royal Enfield ने लॉन्च किये NFTs, 15 हजार रुपये तय की गई है कीमत

रिजल्ट ऐसे करें चेक करें 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in या nta.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

लिंक में दिए गए लॉगिन डिटेल्स भरके सब्मिट करें.

लॉगिन होते ही आप की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

रिजल्ट के PDF को डाउनलोड करें.

Advertisment

Samsung का Corporate clients को बड़ा ऑफर, स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स और टीवी खरीदने पर मिलेगी 30% तक की छूट

इससे पहले 23 सितंबर को National Testing Agency ने सीयूईटी पीजी टेस्ट की फाइनल आंसर-की जारी की थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले 16 सितंबर को एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और 18 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था. इस टेस्ट का आयोजन 1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच किया गया था. टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 सवाल पूछे गए थे. यह एंट्रेंस टेस्ट देश के 500 शहरों और विदेश के 13 शहरों में आयोजित किया गया था. इस टेस्ट में 3 लाख 57 हजार उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटिज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा अपने पोर्टल पर को एक्टिव कर दिया जाएगा.

Education Courses Delhi University