scorecardresearch

UGC NET Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की प्रोविजनल आंसर की और प्रश्न पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

आंसर की से जुड़े किसी भी ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 अक्टूबर को रात 11 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

आंसर की से जुड़े किसी भी ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 अक्टूबर को रात 11 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
The National Testing Agency, NTA, UGC NET, provisional answer key 2022, question papers

उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर क्वेश्चन पेपर और आंसर की देख सकते हैं.

UGC NET Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लॉगिन करके आंसर की और क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आसंर की पर उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन और फीडबैक के आधार पर एनटीए फाइनल आंसर की जारी करेगी.

आपने खरीदे हैं शेयर? नहीं हैं अच्‍छे संकेत, लिस्टिंग पर हो सकता है नुकसान

Advertisment

आंसर की से जुड़े किसी भी ऑब्जेक्शन पर उम्मीदवार को गुरूवार यानी 20 अक्टूबर को रात 11 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगा. इसके लिए उम्मीदवार को हर सवाल के हिसाब से 200 रुपए का पेमेंट्स करना होगा. यह फीस नॉन रिफंडेबल है. उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन की जांच सब्जेक्ट से जुड़े पैनल एक्सपर्ट करेंगे. आपत्ति सही पाये जाने पर आंसर की को रिवाइज्ड किया जाएगा. 

ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं
  • होम पेज पर दिखाई देने वाले UGC NET 2022 आंसर के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक के खुलने पर उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन के लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा.
  • लॉगिन होने के बाद आपकी स्कीन पर आसंर की दिखाई देगी.
  • उम्मीदवार को इस आंसर की का एक प्रिंट आउट निकालकर रखना चाहिए.

दिवाली पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को देना है गिफ्ट, कम कीमत में ये हैं बेस्‍ट विकल्‍प

यूजीसी नेट एग्जाम 2022 के फेस 2 के लिए 20 से 30 सितंबर के बीच दो चरणों में टेस्ट का आयोजित किया गया था. फेज 1, 2 और 3 की परीक्षा की आंसर-की रिलीज होने के बाद एनटीए जल्द ही फेज 4 परीक्षा के लिए यूजीसी नेट आंसर की के क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा.

Ugc Indian Students