scorecardresearch

DU SOL Admission 2022: डीयू ओपन स्कूल के यूजी-पीजी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें हर जरूरी सवाल का जवाब

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से SOL के तहत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन समेत छह नए प्रोफेशनल कोर्स की शुरूआत की है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से SOL के तहत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन समेत छह नए प्रोफेशनल कोर्स की शुरूआत की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
DU SOL Admissions, School of Open Learning, SOL, Delhi University admission process, undergraduate course, postgraduate programmes,

DU SOL Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिन का प्रोसेस आज यानी 05 अक्तूबर, 2022 से शुरू हो गया है. एडमिशन के लिए उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजी कोर्स में 12वीं क्लास के नंबरों के आधार पर एडमिश होगा. इन एडमिशन में CUET परिक्षा की जरूरत नहीं है. जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के अन्य रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीयूईटी की परिक्षा पास करना अनिवार्य है.

दुनिया के 46% सीईओ ने की छंटनी की तैयारी, 39% ने बंद की भर्ती, 86% को मंदी की आशंका

एडमिशन के लिए CUET टेस्ट पास करने की जरूरत नहीं है

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी का एसओएल में देश के हर कोने से उम्मीदवार एडमिशन के लिए आते हैं. क्योंकि इसमें एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार को न तो रोज कॉलेज जाने की जरूरत होती है और न ही उसे सेमेस्टर के हिसाब से परिक्षाएं देनी होती हैं. इसमें बीए, बीए(H), बीकॉम, बीएससी समेत अलग-अलग तरह के कई कोर्स में एडमिशन मिलता है. पिछले शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में लगभग पांच लाख छात्रों ने एसओएल के तहत अलग-अलग कोर्स में एडमिशन लिया था.

इस साल शुरू हो रहे हैं 6 नए प्रोफेशनल कोर्स

इस साल यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तहत उम्मीदवारों को प्रोफेशनल एजुकेशन देने के लिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ आर्ट्स-इकोनोमिक्स (ऑनर्स), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज, और मास्टर्स ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज जैसे छह नए कोर्स की शुरूआत की है. यूनिवर्सिटी के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इस शैक्षणिक सत्र से, स्नातक की डिग्री तीन या चार साल की होगी, इस अवधि के भीतर एग्जिट के विकल्प भी दी जाएगी. 

Xiaomi 12T लॉन्च, 200MP के कैमरे वाले इस स्मार्टफोन में और क्या है खास? चेक करें प्राइस समेत तमाम डिटेल्स

एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को DU SOLकी आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in या col.du.ac पर जाकर आदेवन करना होगा. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में किसी भी UG कोर्सेज में सीट की कोई सीमा तय नहीं है. देशभर के उम्मीदवार एडमिशन के लिए DU SOL में आवेदन कर सकते हैं. DU SOL के जरिए MBA कोर्स में एडमिशन वाले उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर से आवेदन करना होगा.

Delhi University Indian Students Delhi