scorecardresearch

Extra Income: घर बैठे कर सकते हैं एक्‍स्‍ट्रा इनकम, अपनाएं ये आसान 6 तरीके

आज हर कोई ऐसी नौकरी तलाशना चाहता है, जिसमें उसके कम्फर्ट जोन पर किसी भी तरह का असर न हो. आज हम आप की ऐसी तलाश को पूरा करने के कुछ तरीके बता रहे हैं.

आज हर कोई ऐसी नौकरी तलाशना चाहता है, जिसमें उसके कम्फर्ट जोन पर किसी भी तरह का असर न हो. आज हम आप की ऐसी तलाश को पूरा करने के कुछ तरीके बता रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
6 ways, earn, extra income, from home, Youtube channel, Moto vlogging, product, movies, songs, food reviews, gaming videos, tips & tricks videos, cooking videos, dance, singing videos, YouTube, video editing, Freelancing, content writer, video editor, developer, graphic designer, Airbnb Hosting, travelers, Tutoring, Affiliate Marketing, Blogging, Online support and counseling,

वर्क फ्रॉम होम कल्चर जितना आरामदायक लग रहा है, उतना ही प्रोफिट देने वाला भी है. यानी इसमें कमाई भी ज्यादा होती है.

आज के डिजिटल युग में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इस कल्चर में लोगों को घरों में रहकर ही काम करने का मौका दिया जाता है. यानी लोग अपने कम्फर्ट जोन में रहते हुए काम कर सकते हैं. यह कल्चर जितना आरामदायक लग रहा है, उतना ही प्रोफिट देने वाला भी है. यानी इसमें कमाई भी ज्यादा होती है. अगर आप में कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेबसाइट डेवलपिंग और ग्राफिक डिज़ाइनिंग समेत कोई टेलेंट हैं, जिसकी मार्केट में मांग है, तो फिर आप को किसी ऑफिस में नौकरी करने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर बैठकर भी एक सैलरी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं. इसे प्रोफेशनल भाषा में फ्रीलांसिंग का काम कहते हैं.

पहले के समय में लोगों को कमाई के लिए अपना घर ही नहीं अपना गांव या शहर छोड़कर दूसरे शहरों में जाना पड़ता था. ऐसे में घर छोड़कर जाने वाले लोगों को कई बार नौकरी पाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन मौजूदा वक्त में मार्केट का माहौल बदल गया है. यहां कंपनियां अब फ्रीलांसिंग में काम कराने कल्चर को तेजी से अपना रही हैं.  

Advertisment

आज हम आप को 6 ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनको अपना कर आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.

1. यूट्यूब चैनल

अगर आप किसी चीज़ में अच्छे हैं और आपको लगता है कि लोग भी इसे पसंद करेंगे, तो आप को अपने उस टेलेंट का इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर देना चाहिए और फिर इन वीडियो को अपने Youtube चैनल पर अपलोड करें. Moto vlogging; प्रोडक्ट्स, फिल्में, गाने, फूड रिव्यू, गेमिंग वीडियो से जुड़े टिप्स व ट्रिक्स,  खाना पकाने के वीडियो, डांस के वीडियो आमतौर पर YouTube पर बहुत बड़ी संख्या में देखे जाते हैं. ऐसे में अगर आप बातचीत और वीडियो एडिटिंग में अच्छे हैं तो आप हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं.

2. फ्रीलांसिंग

अगर आप एक कंटेंट राइटर, वीडियो एडिटर, डेवलपर, ग्राफिक डिज़ाइनर हैं या आपके पास मार्केट डिमांड को पूरा करने वाला कोई टेलेंट है, तो आप आसानी से अपने घर से बाहर निकले बिना कमाने के लिए फ्रीलांसिंग का काम पा सकते हैं. आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई साइट्स हैं, जो फ्रीलांसिंग काम का देती या खोजने में मदद करती हैं.

3. एयरबीएनबी होस्टिंग (Airbnb Hosting)

अगर आपका घर बड़ा है, तो आप इसका Airbnb Hosting के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके तहत आप अपने घर के एक हिस्से या कमरे को होटेल रूम की तहर किराये पर दे सकते हैं. इसके लिए आपको Airbnb की साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद शहर घूमने आये लोग थोड़े समय के लिए आप के घर के उस हिस्से को किराये पर लेते हैं, इसके बदले में आप मोटी कमाई कर सकते हैं. 

4. ट्यूशन (Tutoring)

अगर आपको पढ़ाने का शौक है और किसी स्पेशल सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं, तो आप छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप Youtube या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग साइटों का उपयोग कर सकते हैं.

5. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

आज के समय में Blogging सेक्टर में तेज कॉम्पिटिशन चल रहा है. अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं या फिर आप में ऐसा टेलेंट है कि आप लोगों को उनकी बिना जरूरत की चीजों को बेच सकते हैं, तो आप Affiliate Marketing से कमीशन के तौर पर बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं. ऐसे कई व्यवसाय, ई-कामर्स साइट और ब्रांड हैं, जो ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो अपने उत्पाद बेच सकें.

6. ऑनलाइन सहायता और परामर्श (Online support and counseling)

आज के समय में जब लोग किसी काम को लेकर कंफ्यूज होते हैं तो वो सबसे पहले मोबाइल में सर्च करके देखते हैं. आज के समय में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो लोगों को न सिर्फ टेक्निकल समस्याओं को सुलझाने में मदद करती है, बल्कि अब तो लोगों को मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान में मदद कर रही हैं. अगर आप को लगता है कि आप लोगों की समस्या को सुनकर उनका समाधान कर सकते हैं, तो आप ऑनलाइन माध्यम से counseling दे सकते हैं. यह भी कमाई का एक अच्छा जरिया हो सकता है.

(Article By CA Amit Gupta, MD, SAG Infotech)

Freelance Taxation Work From Home Video Games Youtube