/financial-express-hindi/media/post_banners/K2Mq7ieCYBQg9vVlI6Si.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 20 सितंबर से UGC NET फेज 2 एक्जाम आयोजित करने जा रही है.
UGC NET 2022 Phase 2 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 20 सितंबर से UGC NET फेज 2 एक्जाम आयोजित करने जा रही है. एजेंसी ने 16 सितंबर को फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड पत्र जारी किया था. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. UGC NET 2022 फेज 2 की परीक्षा 20 से 30 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित होंगी. पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक समाप्त होगी. यूजीसी नेट परीक्षा का फेज 2 पहले 12, 13 और 14 अगस्त को आयोजित होने वाला था, लेकिन अज्ञात कारणों से स्थगित कर दिया गया था.
यूजीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर बताया, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सायकल) की फाइनल फेज II परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जानी है. इसमें 64 विषय शामिल हैं. यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सायकल) परीक्षा के फेज 1 को 33 विषयों के लिए 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था.
एग्जाम के लिए निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड दिखाए बिना परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि कोविड के बाद के छात्रों को टेंप्रेचर चेक-अप के लिए कतार में थोड़ा और समय देना पड़ सकता है.
UGC NET Phase 2 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
- यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपका यूजीसी नेट चरण 2 प्रवेश पत्र 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण दो के लिए यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.