/financial-express-hindi/media/post_banners/fBRBkSKyuzJhNlGMJWGa.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET की प्रोविजनल आंसर-की 2022 और फेज 4 में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं.
UGC NET Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET की प्रोविजनल आंसर-की 2022 और फेज 4 में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.
ICICI Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 31% बढ़ा मुनाफा, 8,006 करोड़ रुपये पर पहुंचा
24 अक्टूबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
फेज 4 की परीक्षा 8 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार आंसर-की को चुनौती देना चाहते हैं, वे 24 अक्टूबर, शाम 5 बजे से पहले अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको 24 अक्टूबर की रात 11:50 बजे तक चुनौती दी गई प्रति आंसर 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन देना होगा. उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का वेरिफिकेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के पैनल द्वारा किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, UGC NET 2022 फेज 2 परीक्षा 64 विषयों के लिए आयोजित की गई थी.
UGC NET Answer Key 2022: ऐसे चेक करें आंसर की
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर प्रदर्शित UGC NET 2022 की आंसर-की के लिंक पर टैप करें.
- अब, UGC NET आंसर की 2022 के लिए एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
- लॉगिन विंडो में क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको UGC NET 2022 आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए आंसर की का प्रिंट आउट रख लें.