/financial-express-hindi/media/post_banners/RcJoJ1st6UAzMgiRdiWF.jpg)
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (UGC NET) के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
UGC NET Result 2022 Updates: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (UGC NET) के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही दिसंबर और जून साइकल के नतीजों की घोषणा करेगी. यूजीसी नेट 2022 का परिणाम एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. बता दें कि 2 नवंबर को परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की गई थी. एनटीए ने पहले ही परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. वहीं, फीडबैक विंडो 26 अक्टूबर को बंद कर दी गई थी.
फाइनल आंसर-की रिजल्ट से पहले जारी की जाएगी. फाइनल आंसर-की का इस्तेमाल रिजल्ट की गणना के लिए किया जाता है. कैंडिडेट्स के फीडबैक के आधार पर बदलाव के साथ फाइनल आंसर-की जारी की जाती है. यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा.
UGC NET 2022 result: ऐसे चेक करें स्कोर
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद UGC NET स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
अपनी लॉग इन डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी रख लें.
UGC NET result 2022: प्रत्येक सही उत्तर के लिए मिलेंगे 2 नंबर
UGC NET में प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक हैं और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. अगर एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं, तो सही विकल्पों में से एक को अटेम्प्ट करने वाले सभी कैंडिडेट्स को पूरे नंबर मिलेंगे. अगर किसी प्रश्न को ड्रॉप किया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे.