/financial-express-hindi/media/media_files/v3BWGSdu2XcYCQuFTRqS.jpg)
UGC NET Result 2023 Live: दिसंबर 2023 में हुई यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET December 2023 examination) के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 17 जनवरी को जारी होने थे. लेकिन इसमें देर हो रही है.
UGC NET Result 2024 Live Updates: दिसंबर 2023 में हुई यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET December 2023 examination) के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यूजीसी नेट की दिसंबर 2023 की परीक्षा के नतीजे (UGC NET 2023 December Exam Results) जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख (date of birth) समेत लॉगिन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी (login credentials) भरकर सबमिट करनी होगी. इन जरूरी डिटेल की मदद से वे अपनी रिजल्ट देख सकते हैं.
6 से 14 दिसंबर 2023 तक हुई थी UGC NET परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा (UGC NET December 2023 exams) 6 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक देश के 292 शहरों में हुई थी, जिसमें 9,45,918 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के नतीजे पहले 10 जनवरी 2024 को आने वाले थे, लेकिन उसके बाद इसकी तारीख बदलकर 17 जनवरी 2024 कर दी गई थी. इस परीक्षा के रिजल्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए आप इस लाइव ब्लॉग (live blog) को चेक कर सकते हैं.
Also read : FASTags KYC: 31 जनवरी से पहले ऐसे अपडेट करें फास्टैग की KYC, वरना हो सकती है परेशानी
क्यों महत्वपूर्ण हैं UGC NET के स्कोर
यूजीसी नेट (UGC NET) के स्कोर न सिर्फ एकेडमिक करियर के लिहाज से अहम होते हैं, बल्कि इंडियन ऑयल (Indian Oil), भेल (BHEL), एनटीपीसी (NTPC), पीजीसीआईएल (PGCIL) और ओएनजीसी (ONGC) जैसी सरकारी कंपनियां भी अपनी हायरिंग के दौरान इन्हें काफी अहमियत देती हैं.
- Jan 19, 2024 10:40 IST
UGC NET Dec Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के नतीजों का एलान कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इसके लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. इन जरूरी डिटेल की मदद से अब वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- Jan 18, 2024 19:34 IST
UGC NET Results: रिजल्ट जल्द होंगे जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर 2023 में देश के 292 शहरों में 83 विषयों के लिए UGC-NET का आयोजन किया. 6 दिसंबर, 2023 और 19 दिसंबर, 2023 के बीच आयोजित परीक्षा के लिए लगभग 9.45 उम्मीदवार शामिल हुए. यूजीसी ने आज सुबह घोषणा की कि तकनीकी कारणों से परिणाम में देरी हो रही है और जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं यूजीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि आज UGC-NET परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. ऐसे में गुरूवार 18 जनवरी को किसी भी वक्त नतीजों का इंतजार खत्म हो सकता है.
- Jan 18, 2024 16:31 IST
UGC NET Result December 2023 Updates: फिर से बढ़ेगी रिजल्ट डेट?
एनटीए की ओर से पहले 10 जनवरी को यूजीसी नेट दिसंबर के नतीजों का एलान किया जाना था. लेकिन अज्ञात कारणों से रिजल्ट की तारीख बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी गई. इस दिन भी रिजल्ट जारी नहीं कई गई. अब खबर आ रही है कि तकनीकी कारणों से रिजल्ट में देरी हो रही है. वहीं UGC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कहा कि आज रिजल्ट जारी होगी. ऐसे में किसी भी वक्त रिजल्ट जारी हो सकती है.
NTA To Declare UGC NET 2023 Result Today; Know Major Updates Here
— UGC INDIA (@ugc_india) January 18, 2024
Read here: https://t.co/wou2m9Od9f
Courtesy: @tt_edugraph - Jan 18, 2024 16:16 IST
UGC NET Result 2023 Live Updates: रिजल्ट पर एनटीए ने क्या बोला?
NTA अधिकारियों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट पूरी तरह तैयार कर ली गई है लेकिन तकनीकी कारणों से जारी करने में देरी हो रही है. एनटीए ने कहा कि जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट जारी होगी.
- Jan 18, 2024 09:27 IST
UGC NET Result 2023 Live Updates : किसी भी समय खत्म हो सकता है नतीजों का इंतजार
UGC NET की दिसंबर 2023 में हुई परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. इनका एलान कल यानी 17 जनवरी को ही होना था. लेकिन कुछ अप्रत्याशित कारणों के चलते इसमें देर हो रही है. इस बारे में कोई भी ताजा अपडेट मिलते ही आपको उसकी जानकारी यहां मिल जाएगी.
- Jan 17, 2024 17:29 IST
UGC net result 2023 direct link: संदेस ऐप को ऐसे करें डाउनलोड
UGC net result 2023 direct link: संदेस ऐप को ऐसे करें डाउनलोड
संदेस ऐप को ऐसे करें डाउनलोड
अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store खोलें.
Play Store के सर्च बार पर जाकर Sandes App खोजें.
Sandes App मिलने के बाद “Install” टैप करके ऐप डाउनलोड और इंस्टाल करें.
इसके बाद आप Sandes Mobile App का उपयोग कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिए आप NTA के लाइव अपडेट को सीधे प्राप्त कर सकते हैं.
- Jan 17, 2024 17:24 IST
How to get UGC NET Result on Mobile: मोबाइल पर कैसे हासिल करें रिजल्ट?
अगर आप यूजीसी नेट का रिजल्ट अपने मोबाइल पर हासिल करना चाहते हैं, तो संदेस ऐप (Sandes App) के जरिए ऐसा कर सकते हैं.
- Jan 17, 2024 17:03 IST
UGC NET Result 2023 ,Sarkari Result Live Updates : यूजीसी नेट पास करने के बाद क्या कर सकते हैं छात्र
UGC-NET परीक्षा पास करने के बाद छात्रों के सामने पीएचडी (Ph.D) करके असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की जॉब के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन खुल जाता है. तमाम सरकारी विश्वविद्यालयों के अलावा प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी यूजीसी-नेट क्वॉलिफाई कर चुके उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति देते हैं.
- Jan 17, 2024 16:58 IST
UGC NET Result 2023 Live Update: UGC NET पास करने वालों के लिए करियर ऑप्शन
UGC NET परीक्षा पास करने वालों को JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) मिलने की उम्मीद भी रहती है. यह फेलोशिप UGC-NET परीक्षा पास करने वाले टॉप 10 फीसदी उम्मीदवारों को मिलती है, जिसकी फंडिंग सरकार करती है. शुरुआत में 2 साल तक JRF के तहत हर महीने 37 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलता ह और बाद में सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) के तहत हर महीने 42,000 रुपये मिलते हैं. - Jan 17, 2024 16:54 IST
UGC NET Result 2024 Direct Link Live : क्या है यूजीसी नेट परीक्षा पास करने का फायदा
UGC Net की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर या रिसर्च फेलो के तौर पर जॉब मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं. इसके अलावा परीक्षा के लिए दूसरे छात्रों को प्रशिक्षण देने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट में नौकरी मिलने की संभावना भी रहती है.